फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में नया सवेरा योजना के अंतर्गत 30 हजार से ज्यादा पंजीकृत बुजुर्गों की कुंडी खटखटा कर पुलिस प्रतिदिन कुशलक्षेम पूछ रही है. अकूत संपत्ति के मालिक होने के बावजूद कुछ बुजुर्ग अपने घरों में अकेले रहकर जिंदगी गुजार रहे हैं. बुजुर्ग पंजीकृत बुजुर्ग मोबाइल से 112 डॉयल करते हैं तो बीट सिपाही के पास संदेश पहुंच जाता है और वह मदद करने के लिए पहुंच जाता है.
-
वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत चलाये जा रहे #OperationSavera के क्रम में #Spfhr के द्वारा थाना ऱाधानगर क्षेत्रांर्तगत देवीगंज में बुर्जुग दंपति से मुलाकात कर कुशल क्षेम पूछते हुए आश्वस्त किया गया कि पुलिस बुर्जुगों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सेवा व सुरक्षा हेतु कटिबद्ध है। pic.twitter.com/sGnNxcJh3b
— FATEHPUR POLICE (@fatehpurpolice) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत चलाये जा रहे #OperationSavera के क्रम में #Spfhr के द्वारा थाना ऱाधानगर क्षेत्रांर्तगत देवीगंज में बुर्जुग दंपति से मुलाकात कर कुशल क्षेम पूछते हुए आश्वस्त किया गया कि पुलिस बुर्जुगों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सेवा व सुरक्षा हेतु कटिबद्ध है। pic.twitter.com/sGnNxcJh3b
— FATEHPUR POLICE (@fatehpurpolice) October 5, 2023वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत चलाये जा रहे #OperationSavera के क्रम में #Spfhr के द्वारा थाना ऱाधानगर क्षेत्रांर्तगत देवीगंज में बुर्जुग दंपति से मुलाकात कर कुशल क्षेम पूछते हुए आश्वस्त किया गया कि पुलिस बुर्जुगों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सेवा व सुरक्षा हेतु कटिबद्ध है। pic.twitter.com/sGnNxcJh3b
— FATEHPUR POLICE (@fatehpurpolice) October 5, 2023
पुलिस रोज पूछती है बुजुर्गों का कुशलक्षेम
" नया सवेरा योजना" के तहत बुजुर्गों का पंजीकरण करने के लिए थाने की पुलिस घर में अकेले रहने वाले बुजुर्गों का सत्यापन कर उनका नाम, पता और मोबाइल नंबर डॉयल 112 के कंट्रोल रूम में फीड कराती है. पुलिस रोज इनका कुशलक्षेम पूछती है. आपात काल में दवाई, सामान और फिर अन्य जरूरत पड़ने पर पंजीकृत बुजुर्ग मोबाइल से 112 डॉयल करते हैं तो बीट सिपाही के पास संदेश पहुंच जाता है और वह मदद करने के लिए हाजिर हो जाता है.
एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि अकेले रहने वाले बुजुर्गो का "नया सवेरा योजना" के तहत पंजीकरण किया जा रहा है. आपात स्थिति में वह 112 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. पुलिस तत्काल मदद के लिए जाएगी. गश्त के दौरान पीआरवी और थाना पुलिस बुजुर्गो का कुशलक्षेम लेकर उनकी मदद कर रही है. उन्हें किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी.
यह भी पढे़ं- सवेरा योजना बनी महिलाओं का सहारा, महिलाओं को पहुंचाया घर
यह भी पढे़ं- अकेले रहने वाले बुजुर्गों का गोरखपुर पुलिस रखेगी ख्याल, जानिए कैसे ?