ETV Bharat / state

फतेहपुर : राज्यमंत्री ने गोशाला का किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश - कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह का फतेहपुर दौरा

उत्तर प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह ने जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जिले में बनी गोशाला का निरीक्षण किया. कारागार मंत्री ने इस दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम में पौधे भी लगाए.

 राज्यमंत्री ने गोशाला का किया निरीक्षण,
राज्यमंत्री ने गोशाला का किया निरीक्षण,
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 7:21 PM IST

फतेहपुर: जिले में वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत रविवार को प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री जय कुमार सिंह 'जैकी' ने विधानसभा क्षेत्र में पौधरोपण किया. इसके साथ ही क्षेत्र स्थित गोशाला का भी निरीक्षण किया. इस दौरान पार्टी पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे.

जिले की जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक और प्रदेश सरकार में कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह देवमई विकास खंड अंतर्गत ग्रामसभा कौड़िया मजरे छिवली गांव में स्थित गोशाला पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले पौधरोपण किया. गोशाला कर्मियों को इसके देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी. इसके पश्चात गोशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. गायों की घास, टीन शेड आदि की जांच की.

बताते चलें कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया. इस क्रम में जनपद में पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी वृहद वृक्षारोपण किया जा रहा है. इस वर्ष जनपद में 35 लाख पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है. पिछले वर्ष की तुलना में 25 प्रतिशत से अधिक है.

मीडिया से बातचीत में राज्यमंत्री ने कहा कि इस छिवली की गोशाला का हमने चार दिन पहले भी निरीक्षण किया था. गोशाला की प्रमुख समस्या यहां की जमीन समतल नहीं थी, जिस पर कार्य करते हुए सभी अधिकारियों एवं ग्राम प्रधान ने मिलकर उसको सही कर लिया है. अन्य जो कमियां हैं, उस पर काम चल रहा है. चारे के लिए प्रधान ने चार बीघे जमीन की व्यवस्था की है. इसके साथ ही वह अपने निजी खर्च पर चारा काटने की मशीन भी लगाएंगे. चारे की व्यवस्था के लिए हम लोग दस बीघे बलकट जमीन ढूंढ रहे हैं. साथ ही गोशाला पहुंचने में पड़ने वाली पुलिया ठीक कराने के लिए मनरेगा कर्मियों को बोला है. वह उसे ठीक कर देंगे. अन्य विभिन्न कार्यों के लिए उन्होंने सख्त निर्देश दिए.

फतेहपुर: जिले में वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत रविवार को प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री जय कुमार सिंह 'जैकी' ने विधानसभा क्षेत्र में पौधरोपण किया. इसके साथ ही क्षेत्र स्थित गोशाला का भी निरीक्षण किया. इस दौरान पार्टी पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे.

जिले की जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक और प्रदेश सरकार में कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह देवमई विकास खंड अंतर्गत ग्रामसभा कौड़िया मजरे छिवली गांव में स्थित गोशाला पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले पौधरोपण किया. गोशाला कर्मियों को इसके देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी. इसके पश्चात गोशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. गायों की घास, टीन शेड आदि की जांच की.

बताते चलें कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया. इस क्रम में जनपद में पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी वृहद वृक्षारोपण किया जा रहा है. इस वर्ष जनपद में 35 लाख पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है. पिछले वर्ष की तुलना में 25 प्रतिशत से अधिक है.

मीडिया से बातचीत में राज्यमंत्री ने कहा कि इस छिवली की गोशाला का हमने चार दिन पहले भी निरीक्षण किया था. गोशाला की प्रमुख समस्या यहां की जमीन समतल नहीं थी, जिस पर कार्य करते हुए सभी अधिकारियों एवं ग्राम प्रधान ने मिलकर उसको सही कर लिया है. अन्य जो कमियां हैं, उस पर काम चल रहा है. चारे के लिए प्रधान ने चार बीघे जमीन की व्यवस्था की है. इसके साथ ही वह अपने निजी खर्च पर चारा काटने की मशीन भी लगाएंगे. चारे की व्यवस्था के लिए हम लोग दस बीघे बलकट जमीन ढूंढ रहे हैं. साथ ही गोशाला पहुंचने में पड़ने वाली पुलिया ठीक कराने के लिए मनरेगा कर्मियों को बोला है. वह उसे ठीक कर देंगे. अन्य विभिन्न कार्यों के लिए उन्होंने सख्त निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.