ETV Bharat / state

कारागार मंत्री जयकुमार सिंह जैकी कोरोना संक्रमित - fatehpur corona latest update

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में फतेहपुर जिले में कारागार मंत्री जयकुमार सिंह जैकी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने संपर्क में आए लोगों से आइसोलेट रहने की अपील की है.

etv bharat
कारागार मंत्री जयकुमार जैकी मिले कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 3:12 PM IST

फतेहपुर: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है. यहां लगातार बड़ी संख्या में लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. इसी क्रम में जहानाबाद विधानसभा से अपना दल विधायक और प्रदेश सरकार में कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी भी कोरोना संक्रमित पाए गए. इस बात की जानकारी उन्होंने स्वयं अपने फेसबुक एकाउंट पर लिखकर दी.

कोरोना संक्रमित होने की जानकारी लिखते हुए मंत्री ने लिखा कि 'कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर मैंने 9 सितंबर को अपनी जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सक के परामर्श के अनुसार मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि पिछले एक सप्ताह में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वह खुद को आइसोलेट कर लें और आवश्यकतानुसार अपनी जांच करा लें.

etv bharat
मंत्री जयकुमार सिंह जैकी ने ट्वीट कर दी जानकारी.

पिछले सप्ताह ही जिले की अयाह शाह विधान सभा से विधायक बबलू गुप्ता भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसकी जानकारी उन्होंने फेसबुक के माध्यम से दी थी. जनपद में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से प्रशासन समेत आमजन में एक बार फिर कोरोना का भय दिख रहा है. हालांकि इसके लिए लगातार अधिकारियों की ओर से सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन बेहद सतर्क है. जनपद से लगातार लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. अभी तक कुल 22 हजार 336 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें 21 हजार 66 लोगों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी हैं. प्राप्त सभी जांच रिपोर्टों में अभी तक 1555 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 1096 लोग कोविड L-1 अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके हैं. अब तक जिले में कुल 288 एक्टिव केस हैं, जबकि अभी तक 24 से अधिक लोग कोरोना से अपनी जान गवां चुके हैं.

फतेहपुर: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है. यहां लगातार बड़ी संख्या में लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. इसी क्रम में जहानाबाद विधानसभा से अपना दल विधायक और प्रदेश सरकार में कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी भी कोरोना संक्रमित पाए गए. इस बात की जानकारी उन्होंने स्वयं अपने फेसबुक एकाउंट पर लिखकर दी.

कोरोना संक्रमित होने की जानकारी लिखते हुए मंत्री ने लिखा कि 'कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर मैंने 9 सितंबर को अपनी जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सक के परामर्श के अनुसार मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि पिछले एक सप्ताह में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वह खुद को आइसोलेट कर लें और आवश्यकतानुसार अपनी जांच करा लें.

etv bharat
मंत्री जयकुमार सिंह जैकी ने ट्वीट कर दी जानकारी.

पिछले सप्ताह ही जिले की अयाह शाह विधान सभा से विधायक बबलू गुप्ता भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसकी जानकारी उन्होंने फेसबुक के माध्यम से दी थी. जनपद में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से प्रशासन समेत आमजन में एक बार फिर कोरोना का भय दिख रहा है. हालांकि इसके लिए लगातार अधिकारियों की ओर से सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन बेहद सतर्क है. जनपद से लगातार लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. अभी तक कुल 22 हजार 336 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें 21 हजार 66 लोगों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी हैं. प्राप्त सभी जांच रिपोर्टों में अभी तक 1555 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 1096 लोग कोविड L-1 अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके हैं. अब तक जिले में कुल 288 एक्टिव केस हैं, जबकि अभी तक 24 से अधिक लोग कोरोना से अपनी जान गवां चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.