ETV Bharat / state

फतेहपुर: मंत्री जय कुमार जैकी ने पावर हाउस का किया औचक निरीक्षण, कर्मचारियों को दिए सख्त निर्देश - inspection of power house

उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री जय कुमार जैकी ने अचानक बिंदकी स्थित पावर हाउस का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा किया और सभी कमियों को 15 दिन के अंदर सही कर लेने का निर्देश दिया.

जय कुमार जैकी
जय कुमार जैकी
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 11:16 AM IST

फतेहपुर: किसानों की शिकायत पर जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं राज्यमंत्री जय कुमार जैकी अचानक विद्युत उपकेंद्र का जायजा लेने पहुंच गए. उन्हें देखते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया और कार्य जारी रहा. इस दौरान मंत्री ने पूरा परिसर घूमकर देखा और सख्त निर्देश दिए.

पावर हाउस का किया औचक निरीक्षण.

बता दें कि किसानों की ओर से मिल रही लगातार शिकायतों को लेकर जहानाबाद विधायक और प्रदेश सरकार में कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी अचानक बिंदकी कस्बे में स्थित पावर हाउस पहुंचे. यहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने बिल जमा करने और संविदाकर्मियों की ओर से ठीक प्रकार से काम न करने सहित अन्य मामलों को कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और 15 दिनों में सब कुछ ठीक हो जाए.

दरअसल, विद्युत की समस्याओं को लेकर लगातार किसान परेशान हो रहे हैं. हजारों रुपये लागत लगाने के बाद भी सही से विद्युत आपूर्ति न हो पाने से धान की फसल सूख रही है. इससे किसान लगातार प्रदर्शन भी कर रहे हैं और उच्चधिकारियों से शिकायत भी करते रहे हैं. इसके बावजूद कोई सुनवाई न होने पर उन्होंने मंत्री का दरवाजा खटखटाया.

राज्यमंत्री जय कुमार जैकी ने बताया कि यहां अचानक उन्हें देखना था कि किसानों को कोई समस्याएं तो नहीं हो रही हैं. बिजली का बिल जमा करने सहित अन्य प्रकार की समस्यायों का उन्होंने जायजा लिया. यहां पर एसडीओ ने टीन शेड लगाने की बात कही है. इसके साथ ही कई किसानों से शिकायत मिल रही थी कि संविदाकर्मियों की ओर से लाइन ठीक करने में लापरवाही बरती जा रही है. निरीक्षण के बाद पिछली गलतियों को भुलाकर 15 दिनों का समय दिया गया है. 15 दिनों में सब कुछ सही कर लेने के लिए इन लोगों ने कहा है. उन्होंने कहा कि वह 15 दिन बाद दोबारा आएंगे और यदि सब कुछ सही नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई होगी.

फतेहपुर: किसानों की शिकायत पर जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं राज्यमंत्री जय कुमार जैकी अचानक विद्युत उपकेंद्र का जायजा लेने पहुंच गए. उन्हें देखते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया और कार्य जारी रहा. इस दौरान मंत्री ने पूरा परिसर घूमकर देखा और सख्त निर्देश दिए.

पावर हाउस का किया औचक निरीक्षण.

बता दें कि किसानों की ओर से मिल रही लगातार शिकायतों को लेकर जहानाबाद विधायक और प्रदेश सरकार में कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी अचानक बिंदकी कस्बे में स्थित पावर हाउस पहुंचे. यहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने बिल जमा करने और संविदाकर्मियों की ओर से ठीक प्रकार से काम न करने सहित अन्य मामलों को कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और 15 दिनों में सब कुछ ठीक हो जाए.

दरअसल, विद्युत की समस्याओं को लेकर लगातार किसान परेशान हो रहे हैं. हजारों रुपये लागत लगाने के बाद भी सही से विद्युत आपूर्ति न हो पाने से धान की फसल सूख रही है. इससे किसान लगातार प्रदर्शन भी कर रहे हैं और उच्चधिकारियों से शिकायत भी करते रहे हैं. इसके बावजूद कोई सुनवाई न होने पर उन्होंने मंत्री का दरवाजा खटखटाया.

राज्यमंत्री जय कुमार जैकी ने बताया कि यहां अचानक उन्हें देखना था कि किसानों को कोई समस्याएं तो नहीं हो रही हैं. बिजली का बिल जमा करने सहित अन्य प्रकार की समस्यायों का उन्होंने जायजा लिया. यहां पर एसडीओ ने टीन शेड लगाने की बात कही है. इसके साथ ही कई किसानों से शिकायत मिल रही थी कि संविदाकर्मियों की ओर से लाइन ठीक करने में लापरवाही बरती जा रही है. निरीक्षण के बाद पिछली गलतियों को भुलाकर 15 दिनों का समय दिया गया है. 15 दिनों में सब कुछ सही कर लेने के लिए इन लोगों ने कहा है. उन्होंने कहा कि वह 15 दिन बाद दोबारा आएंगे और यदि सब कुछ सही नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.