फतेहपुर: चीन से दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार भी सक्रिय है. चीन से वापस आ रहे भारतीयों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी नजर बनाए हुए है. फतेहपुर जिले में 12 जनवरी को आए एक युवक की मंगलवार को मेडिकल टीम ने निरीक्षण किया.
जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला एक युवक चीन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई करता है. चीन में कोरोना वायरस फैलने के बाद युवक 12 जनवरी को भारत वापस आया था. भारत सरकार कोरोना वायरस को लेकर सक्रिय है. इसके तहत चीन से वापस आए नागरिकों पर सरकार नजर बनाए हुए है. जिले में वापस आए युवक की मेडिकल टीम ने घर जाकर स्क्रीनिंग की. इस युवक में कोरोना वायरस का लक्षण नहीं पाया गया. युवक पर 28 दिन तक टीम नजर बनाए रहेगी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों को भी कोरोना वायरस से प्रति जागरूक किया.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: चीन से लौटा यात्री कोरोना वायरस के डर से पहुंचा अस्पताल, पुणे भेजे जा सकते हैं नमूने
डॉक्टर अब्दुल्ला ने बताया कि राज्य मुख्यालय की सूचना पर टीम युवक का निरीक्षण करने आई है. चीन में कोरोना वायरस ने महामारी का रूप धारण कर लिया है. ऐसे में चीन से वापस आए नागरिकों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है.