ETV Bharat / state

फतेहपुर: छेड़खानी का विरोध किया, तो महिला पर किया जानलेवा हमला - यूपी की खबरें

फतेहपर के थरियांव थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए दबंगों ने उसकी पिटाई कर दी. उसको बचाने आए उसके पति को भी दबंगों ने बुरी तरह पीटा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करके एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

fatehpur latest news
पुलिस ने मामला दर्ज करके एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 5:00 AM IST

Updated : Oct 16, 2020, 5:18 AM IST

फतेहपुर: जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों ने पहले तो महिला से छेड़खानी की और विरोध करने पर कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. बचाव में पहुंचे पति को भी पीट-पीट कर घायल कर दिया. घटना से ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्याप्त है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करके एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस ने मामला दर्ज करके एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है

बचाने आए महिला के पति को भी पीटा
थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा निवासी एक महिला पानी भरने के लिए घर से बाहर निकली थी. तभी कुछ दबंग वहां पहुंचकर महिला से अभद्रता व छेड़खानी करने लगे. इसका महिला ने विरोध किया, तो दबंगों ने कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से उस पर जानलेवा हमला बोल दिया. चीख पुकार सुनकर महिला का पति उसे बचाने पहुंचा, तो दबंगों ने उस पर भी हमला बोल दिया. इससे दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल दंपति जिला अस्पताल में भर्ती
घटना से आसपास के लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त हो गया. परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मामला दर्ज करके एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

फरार आरोपियों की तलाश जारी
पीड़ित घायल महिला ने बताया कि जब वह घर से बाहर थी तो शमीम, उसका भाई व उसके चार बेटे आए और मेरे साथ छेड़खानी करने लगे. मेरी इज्जत लूटने की कोशिश की. जब मैंने विरोध किया, तो मेरे पैर में कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया. वहीं मामले में पुलिस उपाधीक्षक थरियांव अनिल कुमार का कहना है कि दो पक्षों में विवाद हुआ था. पुलिस ने मामला दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष की तलाश में दबिश दी जा रही है. उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

फतेहपुर: जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों ने पहले तो महिला से छेड़खानी की और विरोध करने पर कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. बचाव में पहुंचे पति को भी पीट-पीट कर घायल कर दिया. घटना से ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्याप्त है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करके एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस ने मामला दर्ज करके एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है

बचाने आए महिला के पति को भी पीटा
थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा निवासी एक महिला पानी भरने के लिए घर से बाहर निकली थी. तभी कुछ दबंग वहां पहुंचकर महिला से अभद्रता व छेड़खानी करने लगे. इसका महिला ने विरोध किया, तो दबंगों ने कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से उस पर जानलेवा हमला बोल दिया. चीख पुकार सुनकर महिला का पति उसे बचाने पहुंचा, तो दबंगों ने उस पर भी हमला बोल दिया. इससे दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल दंपति जिला अस्पताल में भर्ती
घटना से आसपास के लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त हो गया. परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मामला दर्ज करके एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

फरार आरोपियों की तलाश जारी
पीड़ित घायल महिला ने बताया कि जब वह घर से बाहर थी तो शमीम, उसका भाई व उसके चार बेटे आए और मेरे साथ छेड़खानी करने लगे. मेरी इज्जत लूटने की कोशिश की. जब मैंने विरोध किया, तो मेरे पैर में कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया. वहीं मामले में पुलिस उपाधीक्षक थरियांव अनिल कुमार का कहना है कि दो पक्षों में विवाद हुआ था. पुलिस ने मामला दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष की तलाश में दबिश दी जा रही है. उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Oct 16, 2020, 5:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.