फतेहपुर: ललौली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में कुछ दबंगों ने एक घर में चढ़ाई करते हुए असलहों का प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जमकर गाली-गलौज की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं क्षेत्र में शांति व्यवस्था का दावा करने वाली पुलिस की किरकिरी हो रही है. स्थानीय लोगों की माने तो दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते घर पर चढ़ाई की.
जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव निवासी पंकज यादव उर्फ बब्लू यादव के दरवाजे पर कुछ बेखौफ दबंगों ने खुलेआम असलहों का प्रदर्शन कर गाली-गलौज की. घटना की जानकारी पर सीओ, एसओ सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे. जांच के उपरांत पुलिस ने दिनेश यादव, पप्पू यादव, सल्लू यादव, दिलीप यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं.
एसआई बहादुर खान ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच दो दशक पुरानी रंजिश है. बहुत साल पहले पंकज यादव के पिता प्रधान रोशन सिंह और उसके साथी किशुन की हत्या कर दी गई थी, जिसमें दिवंगत रामराज यादव और उसके बेटे रामबरन यादव समेत कई लोगों को सजा हुई थी.
पंकज यादव के भाई बच्चू यादव ने अपने पिता की हत्या का बदला रामबरन की हत्या करके लिया था. इसमें बच्चू यादव के साथ बब्लू यादव, बीरभान, राजेश यादव और रामकिशोर नामजद हुए थे. सवाल यह उठता है कि भले ही यह सब पुरानी रंजिश में किया गया, लेकिन क्या अपराधियों को पुलिस का थोड़ा भी खौफ नहीं है.
इसे भी पढ़ें- फतेहपुर: असलहों के दम पर कब्जाई जमीन, मूकदर्शक बनी रही पुलिस