फतेहपुरः सरकार द्वारा भी युवाओं को स्वरोजगार की तरफ बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं. युवाओं को हुनरमंद बनाकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. चार सप्ताह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में लगभग 55 से 60 बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं. इसमें बच्चों को रेफ्रिजरेटर, एसी, कूलर की रिपेयरिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है.
पढ़ें- वाराणसी: मंदिर में पूजा कर रहे बुजुर्ग को गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार
ट्रेनर अविनेश सिंह ने बताया कि इसमें उन्हें रेफ्रिजरेटर, एसी, कूलर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस क्षेत्र में युवाओं को काम के लिए अधिक परेशान नहीं होना पड़ेगा. प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षार्थी किसी इलेक्ट्रॉनिक शॉप के साथ जुड़कर अथवा स्वयं का रिपेयरिंग सेंटर खोल कर काम कर सकते हैं. इसके माध्यम से वह स्वयं आत्मनिर्भर बनेंगे. साथ ही अन्य बेरोजगार युवाओं द्वारा भी स्वरोजगार अपनाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे.