ETV Bharat / state

फतेहपुर में चार सप्ताह के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, युवाओं को बनाया जा रहा हुनरमंद

फतेहपुर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बेरोजगार युवा प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बन रहे हैं. युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. प्रशिक्षण शिविर में रेफ्रिजरेटर, एसी, कूलर की रिपेयरिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है.

fatehpur news
निशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 2:35 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 9:17 AM IST

फतेहपुरः सरकार द्वारा भी युवाओं को स्वरोजगार की तरफ बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं. युवाओं को हुनरमंद बनाकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. चार सप्ताह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में लगभग 55 से 60 बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं. इसमें बच्चों को रेफ्रिजरेटर, एसी, कूलर की रिपेयरिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है.

निशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन.
जिले के ज्वालागंज स्थित डॉ. सत्यनारायण भारती हायर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वधान में इस शिविर का आयोजन किया गया है. जिला विज्ञान क्लब फतेहपुर द्वारा उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में ऐसे युवाओं को शामिल किया गया है, जो कम से कम हाई स्कूल पास है और इससे पहले किसी अन्य ट्रेड में कोई प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है.

पढ़ें- वाराणसी: मंदिर में पूजा कर रहे बुजुर्ग को गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार

ट्रेनर अविनेश सिंह ने बताया कि इसमें उन्हें रेफ्रिजरेटर, एसी, कूलर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस क्षेत्र में युवाओं को काम के लिए अधिक परेशान नहीं होना पड़ेगा. प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षार्थी किसी इलेक्ट्रॉनिक शॉप के साथ जुड़कर अथवा स्वयं का रिपेयरिंग सेंटर खोल कर काम कर सकते हैं. इसके माध्यम से वह स्वयं आत्मनिर्भर बनेंगे. साथ ही अन्य बेरोजगार युवाओं द्वारा भी स्वरोजगार अपनाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे.

फतेहपुरः सरकार द्वारा भी युवाओं को स्वरोजगार की तरफ बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं. युवाओं को हुनरमंद बनाकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. चार सप्ताह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में लगभग 55 से 60 बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं. इसमें बच्चों को रेफ्रिजरेटर, एसी, कूलर की रिपेयरिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है.

निशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन.
जिले के ज्वालागंज स्थित डॉ. सत्यनारायण भारती हायर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वधान में इस शिविर का आयोजन किया गया है. जिला विज्ञान क्लब फतेहपुर द्वारा उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में ऐसे युवाओं को शामिल किया गया है, जो कम से कम हाई स्कूल पास है और इससे पहले किसी अन्य ट्रेड में कोई प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है.

पढ़ें- वाराणसी: मंदिर में पूजा कर रहे बुजुर्ग को गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार

ट्रेनर अविनेश सिंह ने बताया कि इसमें उन्हें रेफ्रिजरेटर, एसी, कूलर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस क्षेत्र में युवाओं को काम के लिए अधिक परेशान नहीं होना पड़ेगा. प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षार्थी किसी इलेक्ट्रॉनिक शॉप के साथ जुड़कर अथवा स्वयं का रिपेयरिंग सेंटर खोल कर काम कर सकते हैं. इसके माध्यम से वह स्वयं आत्मनिर्भर बनेंगे. साथ ही अन्य बेरोजगार युवाओं द्वारा भी स्वरोजगार अपनाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे.

Last Updated : Mar 20, 2020, 9:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.