फतेहपुर: लॉकडाउन के चलते राशन वितरण में कालाबाजारी न किए जाने के सख्त निर्देश जिला प्रशासन ने दिए हैं. बावजूद इसके जिले में राशन वितरण में घटतौली को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में कई लोग घायल हो गए.
जिलाधिकारी ने बैठक कर जिले के कोटेदारों को निर्देशित किया कि सभी लोग निर्धारित मूल्य पर ही राशन दें और पात्रों को निःशुल्क राशन का वितरण किया जाए. जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ढकौली गांव में शुक्रवार को राशन वितरण में घटतौली का मामला सामने आया है.
यहां दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें कई लोग घायल हो गए. कोटेदार ने बताया कि राशन वितरण के दौरान गांव के कई लोग आए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे. इसके लिए कहने पर सभी लोग मारपीट पर आमादा हो गए और लाठी डंडे लेकर पहुंच गए.
ग्राम प्रधान पुष्पा देवी के पति/प्रतिनिधि इन्द्रभवन ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की तरफ से निर्धारित निःशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा था. उसी समय गांव के कुछ लोग राशन लेने पहुंचे और घटतौली का आरोप लगाते हुए झगड़ा करने लगे. मारपीट में कई लोग घायल हो गए.