फतेहपुर: जिले में फर्जी बैंक अधिकारी बनकर नेट बैंकिंग के जरिए हजारों लोगों को लाखों का चूना लगाने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को 1 लैपटॉप और 136 सिम कार्ड और 20 डेबिट कार्डों के साथ गिरफ्तार किया है.
- सदर कोतवाली के पठान मोहल्ले की घटना.
- ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा.
- ठग मोबाइल काल कर लोगों को लालच देकर लेते थे बैंक खाते की डिटेल.
चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी बैंक अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करते थे. पकड़े गए आरोपियों में संजय और राजू दिल्ली के रहने वाले हैं, जबकि मुकेश और जुगराज फतेहपुर के ही रहने वाले हैं. सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.
कपिलदेव मिश्रा, सीओ सिटी