फतेहपुर: कोरोना से निपटने के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं. इसके लिए जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. इसके अलावा टोल फ्री नंबर 9415045641, 9621600674 , 9984827968 जारी किए गए हैं. संभावित व्यक्ति इन नंबरों पर फोन करके जिला स्तर पर जानकारी दे सकते हैं. किसी भी क्षेत्र से सूचना मिलने पर जिला अस्पताल द्वारा तैनात किए गए स्टॉफ उनके घर जाकर, जांच करने के उपरांत स्वयं जिला अस्पताल लाकर उन्हें आईसोलेटेड कर उनका उपचार जारी करेंगे.
आप को बता दें, कि इसमे वेंटिलेटर, पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाइयों की व्यवस्था है. सारे स्टॉफ को 24 घंटे अलर्ट पर रखा गया है, कि वह अपना बचाव करते हुए भर्ती होने वाले सस्पेक्टेड मरीजों की उचित देखभाल करें. हालांकि अभी तक जिले में इस तरह का कोई मरीज नहीं मिला है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया, कि अभी तक जनपद में कोई भी संभावित या पॉज़िटिव मरीज नहीं मिला है. विदेशों से आने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है. डीएम ने कहा, कि उनकी टीम बाहर से आने वाले लोगों के घर जाकर उन्हें घर पर ही आइसोलेट कर रही है. जरूरत पड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल लाया जाएगा.
डीएम का कहना था, कि पूरे जनपद में 86 लोग ऐसे हैं जिनकी बाहर से आने की सूचना मिली है. जिले की ऊन पर नजर बनाए हुए है. वहीं अभी सिर्फ जिला अस्पताल को ही कोरोना संक्रमण के लिए केंद्र बनाया गया है.
इसे भी पढे़ं: पीलीभीत: बीजेपी सांसद वरुण गांधी हुए सेल्फ आइसोलेट