ETV Bharat / state

Fatehpur News : आईजीआरएस को गंभीरता से नहीं ले रहे अधिकारियों को फटकार, सीडीओ ने जारी किया नोटिस - फतेहपुर सीडीओ ने अधिकारियों को लगाई फटकार

फतेहपुर के कई विभागों के अधिकारी आईजीआरएस के निस्तारण में अनदेखी कर रहे हैं. इसको लेकर सीडीओ सूरज पटेल ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. इसके अलावा बैठक में अनुपस्थित रहे अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 10, 2023, 8:28 AM IST

फ़तेहपुर : यूपी के जनपद फतेहपुर में कई विभाग आईजीआरएस को बिलकुल भी गंभीर नहीं दिख रहे हैं. ऐसे अधिकारी न तो आईजीआरएस के प्रति गंभीर दिख रहे हैं और न ही सीडीओ की बैठक को लेकर सक्रिय हैं. ऐसे में समझा जा सकता है कि आईजीआरएस की शिकायतों को अधिकारी हल्के में लेकर लापरवाही कर रहे हैं. मामले पर सीडीओ सूरज पटेल ने कड़ी फटकार लगाते हुए नोटिस जारी किया है.



आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित मामलों को लेकर सीडीओ सूरज पटेल ने महत्वपूर्ण बैठक की. जिसमें संबंधित विभागों को बुलाया गया था, लेकिन इस बैठक में कई विभागों के जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचे. बताया गया कि अधिकारियों को न तो आम लोगों की समस्याओं को दूर करने की चिंता रही और ना ही अधिकारियों की कार्यवाही का भय रहा.

बैठक में शामिल न होने वालों के खिलाफ नोटिस

इस बैठक में न आने वाले अधिकारियों में अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशाषी अभियंता विद्युत द्वितीय, तृतीय, अधीक्षण अभियंता सिंचाई और जल निगम, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सभी नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी शामिल हैं. बता दें, बैठक के पूर्व सभी विभागों को पत्र जाता है और समय से उपस्थित होने के निर्देश भी होते हैं. इसके बाद भी तमाम अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी की बैठक में नहीं पहुंचे. मामले पर सीडीओ ने आईजीआरएस के नोडल अधिकारी को अनुपस्थित रहे सभी संबंधित के खिलाफ नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं.



यह भी पढ़ें : लखनऊ की इस आवासीय योजना में ढाई हजार प्लॉट्स बेचेगा एलडीए, जानिए कब

फ़तेहपुर : यूपी के जनपद फतेहपुर में कई विभाग आईजीआरएस को बिलकुल भी गंभीर नहीं दिख रहे हैं. ऐसे अधिकारी न तो आईजीआरएस के प्रति गंभीर दिख रहे हैं और न ही सीडीओ की बैठक को लेकर सक्रिय हैं. ऐसे में समझा जा सकता है कि आईजीआरएस की शिकायतों को अधिकारी हल्के में लेकर लापरवाही कर रहे हैं. मामले पर सीडीओ सूरज पटेल ने कड़ी फटकार लगाते हुए नोटिस जारी किया है.



आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित मामलों को लेकर सीडीओ सूरज पटेल ने महत्वपूर्ण बैठक की. जिसमें संबंधित विभागों को बुलाया गया था, लेकिन इस बैठक में कई विभागों के जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचे. बताया गया कि अधिकारियों को न तो आम लोगों की समस्याओं को दूर करने की चिंता रही और ना ही अधिकारियों की कार्यवाही का भय रहा.

बैठक में शामिल न होने वालों के खिलाफ नोटिस

इस बैठक में न आने वाले अधिकारियों में अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशाषी अभियंता विद्युत द्वितीय, तृतीय, अधीक्षण अभियंता सिंचाई और जल निगम, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सभी नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी शामिल हैं. बता दें, बैठक के पूर्व सभी विभागों को पत्र जाता है और समय से उपस्थित होने के निर्देश भी होते हैं. इसके बाद भी तमाम अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी की बैठक में नहीं पहुंचे. मामले पर सीडीओ ने आईजीआरएस के नोडल अधिकारी को अनुपस्थित रहे सभी संबंधित के खिलाफ नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं.



यह भी पढ़ें : लखनऊ की इस आवासीय योजना में ढाई हजार प्लॉट्स बेचेगा एलडीए, जानिए कब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.