ETV Bharat / state

फतेहपुर: फसलों को देखकर किसान बोले- ये बारिश हम लोगों को बर्बाद कर देगी

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में 48 घण्टों से लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं से किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि बारिश और तेज हवाओं ने उनकी फसलों को बरबाद कर दिया है.

48 घण्टों से लगातार हो रही बारिश.
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 10:22 PM IST

फतेहपुर: 48 घण्टों से लगातार हो रही बारिश और तेज हवाएं किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं. लगातार बारिश से फसलों को भारी नुकसान हो पहुंच रहा है. हालात ये हैं कि तैयार फसलें हवा चलने से गिर रही हैं.

48 घण्टों से लगातार हो रही बारिश.

इसे भी पढ़ें: मोदी शुगर मिल के एमडी पर किसानों ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप, FIR दर्ज

पहले किसान, अब उनकी फसलें

  • एक ओर जिले में यमुना बाढ़ से किसानों को तबाह कर रही है, तो वहीं अब भारी बारिश फसलों के लिए काल बन गई है.
  • जिले में भारी बारिश से फसल बर्बाद हो रही हैं और लगातार बारिश से आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है.
  • सड़कों और बाजारों में जलभराव की स्थिति बन गई है.

रुक-रुक कर तेज हवाओं से साथ हो रही बारिश से फसलों को काफी हानि हुई है. खेत में 35 से 40 प्रतिशत फसल गिर गई हैं. धान की फसल अब पक रही है, लेकिन इस तरह से मौसम रहा तो किसानों को बहुत नुकसान होगा.

-सोहनलाल, किसान

ये बारिश हम लोगों को बर्बाद कर देगी. बाढ़ ने फसल को डुबो दिया. जो फसल बची थी उसे बारिश उसे गिरा दिया. तेज हवाओं की वजह से तैयार फसलें भी गिर रही हैं. जो फसल की हानि हुई है उसका लेखपाल ने सर्वे करवाकर फसल बीमा का मुवावजा की मांग की जाएगी.
-श्यामा, किसान

फतेहपुर: 48 घण्टों से लगातार हो रही बारिश और तेज हवाएं किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं. लगातार बारिश से फसलों को भारी नुकसान हो पहुंच रहा है. हालात ये हैं कि तैयार फसलें हवा चलने से गिर रही हैं.

48 घण्टों से लगातार हो रही बारिश.

इसे भी पढ़ें: मोदी शुगर मिल के एमडी पर किसानों ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप, FIR दर्ज

पहले किसान, अब उनकी फसलें

  • एक ओर जिले में यमुना बाढ़ से किसानों को तबाह कर रही है, तो वहीं अब भारी बारिश फसलों के लिए काल बन गई है.
  • जिले में भारी बारिश से फसल बर्बाद हो रही हैं और लगातार बारिश से आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है.
  • सड़कों और बाजारों में जलभराव की स्थिति बन गई है.

रुक-रुक कर तेज हवाओं से साथ हो रही बारिश से फसलों को काफी हानि हुई है. खेत में 35 से 40 प्रतिशत फसल गिर गई हैं. धान की फसल अब पक रही है, लेकिन इस तरह से मौसम रहा तो किसानों को बहुत नुकसान होगा.

-सोहनलाल, किसान

ये बारिश हम लोगों को बर्बाद कर देगी. बाढ़ ने फसल को डुबो दिया. जो फसल बची थी उसे बारिश उसे गिरा दिया. तेज हवाओं की वजह से तैयार फसलें भी गिर रही हैं. जो फसल की हानि हुई है उसका लेखपाल ने सर्वे करवाकर फसल बीमा का मुवावजा की मांग की जाएगी.
-श्यामा, किसान

Intro:
खबर रैप से

फतेहपुर- 48 घण्टे से लगातार हो रही बारिश और रुक रुक कर चल रही तेज हवाओं से किसानों की के लिए दुखदाई बन गई है। लगातार बारिश से फसलों को भारी हानि हो रही है। हालात यह है तैयार फसल हवा चलने से गिर जा रही है। एक ओर जिले में यमुना ने बाढ़ से किसानों को तबाह कर रही है वहीं अब बारिश फसलों के लिए काल बन गई है। जहाँ फसल बर्बाद हो रही हैं वहीं लगातार बारिश से आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है सड़कों और बाजारों में जलभराव की स्थिति बनी है।Body:किसान सोहनलाल ने बताया कि रुक रुक कर तेज हवाओं से साथ हो रही बारिश से फसलों को काफी हानि हुई है। खेत मे 35 से 40 प्रतिशत फसल गिर गई है। धान की फसल अब पक रही है लेकिन इस तरह से मौसम रहा तो किसानों को बहुत नुक्सान होगा।

किसान श्यामा ने बताया कि यह बारिश हम लोगों को बर्बाद कर देगी। बाढ़ ने फसल को डुबो दिया अब जो फसल बचा था उसे बारिश उसे गिरा दिया। बारिश अगर होती तो ठीक था तेज हवाएं चल रही है जिससे खड़ी फसल जो तैयार होने के करीब है गिर रहा है। किसान ने बताया कि जो फसल की हानि हुई है उसका लेखपाल के द्वारा सर्वे करवाकर फसल बीमा का मुवावजा की मांग किया जाएगा।
48 घण्टे से बारिश होने से आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है लोगों को जरूरी काम से निकालना भी दुश्वार हो गया है। हालात यह है सड़को पर पानी पानी हो गया है।Conclusion:जिले में यमुना के बाढ़ का कहर अभी जारी ही है सैकड़ों बीघे फसल बाढ़ ने लील लिया है अब 48 घण्टे से लगातार हो रही बारिश और तेज चल रही हवाएं किसानों के लिए आफत बरसा रहीं हैं। धान सहित बाजरे की फसल जो अब लगभग पक चुके हैं वह गिर रहें हैं जिससे पैदावार प्रभावित होगा।

अभिषेक सिंह 78060904510
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.