फतेहपुर: 48 घण्टों से लगातार हो रही बारिश और तेज हवाएं किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं. लगातार बारिश से फसलों को भारी नुकसान हो पहुंच रहा है. हालात ये हैं कि तैयार फसलें हवा चलने से गिर रही हैं.
इसे भी पढ़ें: मोदी शुगर मिल के एमडी पर किसानों ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप, FIR दर्ज
पहले किसान, अब उनकी फसलें
- एक ओर जिले में यमुना बाढ़ से किसानों को तबाह कर रही है, तो वहीं अब भारी बारिश फसलों के लिए काल बन गई है.
- जिले में भारी बारिश से फसल बर्बाद हो रही हैं और लगातार बारिश से आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है.
- सड़कों और बाजारों में जलभराव की स्थिति बन गई है.
रुक-रुक कर तेज हवाओं से साथ हो रही बारिश से फसलों को काफी हानि हुई है. खेत में 35 से 40 प्रतिशत फसल गिर गई हैं. धान की फसल अब पक रही है, लेकिन इस तरह से मौसम रहा तो किसानों को बहुत नुकसान होगा.
-सोहनलाल, किसान
ये बारिश हम लोगों को बर्बाद कर देगी. बाढ़ ने फसल को डुबो दिया. जो फसल बची थी उसे बारिश उसे गिरा दिया. तेज हवाओं की वजह से तैयार फसलें भी गिर रही हैं. जो फसल की हानि हुई है उसका लेखपाल ने सर्वे करवाकर फसल बीमा का मुवावजा की मांग की जाएगी.
-श्यामा, किसान