फतेहपुरः जिले में मेट्रीमोनियल साइट के जरिए झूठी पहचान बनाकर शादी और फिर रेप करने का मामला सामने आया है. खुद को दिल्ली पुलिस में सिपाही बताकर एक युवक ने पहले युवती से जान पहचान बनाई. उसके बाद मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में उससे शादी रचाई. आरोप है कि शादी के बाद फर्जी सिपाही ने युवती के साथ रेप किया, फिर फरार हो गया. पीड़िता ने मामले में तहरीर देकर फर्जी पुलिसकर्मी पर मुकदमा दर्ज कराया है.
पीड़िता ने जिले की जाफरगंज थाना क्षेत्र की निवासी है. पुलिस को दी तहरीर में युवती ने बताया कि राजस्थान के दौसा जिले के मुंडेरावास का रहने वाले जयवीर सैनी नाम के युवक ने खुद को पुलिसकर्मी बताया था. उसने खुद को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में सिपाही होने की बात कही थी, जिसकी असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस साउथ वेस्टर्न रेंज में तैनाती है. इन बातों के जरिए उसने मेट्रिमोनियल साइट पर उससे जान पहचान बनाई.
पीड़िता ने तहरीर में बताया कि जयवीर ने मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत 29 नवंबर 2022 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उससे शादी की. फिर विदा करा कर उसे दिल्ली स्थित निवास पर ले गया. वहां उसने नशीला पदार्थ देकर उसके साथ रेप किया. इसके बाद ड्यूटी पर जाने का बहाना बनाकर फरार हो गया. कई दिनों तक इंतजार करने के बाद भी वह वापस नहीं लौटा. पीड़िता ने बताया कि इसके बाद उसने परिजनों को खुद के साथ धोखाधड़ी होने की बताई. काफी तलाश के बाद असफल होने पर वह वापस फतेहपुर लौट आई.
वापस लौटने के बाद पीड़िता ने सदर कोतवाली में जयवीर सैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पीड़िता ने जयवीर सैनी पर महिला तस्करी और मानव अंग तस्करी करने के जैसे गंभीर अपराध में शामिल होने के आरोप भी लगाया है. पीड़िता ने मामले को लेकर महिला आयोग, गृह सचिव भारत सरकार, यूपी और दिल्ली महिला आयोग, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर मामले में कार्रवाई की मांग की है. वहीं, कोतवाल अमित मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, अभियुक्त जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Girl raped in Amethi: पानी देने गई युवती से प्रिसिंपल ने मुंह में कपड़ा ठूंसकर किया रेप