फतेहपुर: कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश में लॉकडाउन जारी है. इस दौरान सभी कारोबार बंद हैं. ऐसे में सरकार द्वारा लोगों की आवश्यक मदद की जा राही है, जिसको सफल बनाने में जिला प्रशासन अपनी चिंता किए बगैर दिनोंरात मेहनत कर रहा है, ताकि आमजन को किसी प्रकार की समस्या न हो.
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सयुंक्त रूप से खागा तहसील के अन्तर्गत आने वाले थाना-खखरेरू तथा थाना-धाता में वायरस संक्रमण से बचाव, आवश्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति के साथ क्षेत्र की समस्याओं को जानने हेतु कार्यशाला आयोजित की. इसमें ग्राम प्रधान, गणमान्य व्यक्तियों समेत राजस्व एवं पंचायतकर्मी शामिल हुए.
इस दौरान ग्राम प्रधानों द्वारा अवगत कराया गया कि कोरोना वायरस के कारण एवं बचाव के संबंध में ग्रामों में डुगडुगी तथा मंदिर एवं मस्जिद के लाउडस्पीकर के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है. खखरेरू थाना क्षेत्र के दवा विक्रेताओं ने दवा की आपूर्ति हेतु पास जारी किए जाने की आवश्यकता बताई.
आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ई-पास व्यवस्था लागू की गई है. कुछ ग्रामों में कोटेदार द्वारा खाद्यान्न राशन सामग्री का सही वितरण न किए जाने का मामला सामने आया, जिस पर ऐसे कोटेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
-संजीव सिंह, जिलाधिकारी