ETV Bharat / state

भूपेश बघेल बोले, संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति करतीं तो यह देश के लिए गौरव का पल होता

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में आयोजित एक भागवत कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी राज में पहलवान बेटियां भी सुरक्षित नहीं है.

सीएम भूपेश बघेल बोले
सीएम भूपेश बघेल बोले
author img

By

Published : May 28, 2023, 10:24 PM IST

सीएम भूपेश बघेल बोले.

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन पर विपक्ष की मांग को नजर अंदाज करना पीएम मोदी की हठधर्मिता है.

फतेहपुर के चांदपुर थाना क्षेत्र के बुढ़वा गांव में आयोजित एक भागवत कथा के कार्यक्रम पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि महामहिम राष्ट्रपति आदिवासी वर्ग से आती हैं. वह देश की प्रथम नागरिक हैं. अगर उन्हें नए संसद भवन का उद्घाटन करने दिया जाता तो यह देश के लिए गौरव का पल होता. उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में विपक्ष की प्रमुख भूमिका होती है. जिससे लोकतंत्र मजबूत होता है. लेकिन यहां बिना मजबूत विपक्ष के लोकतंत्र की कल्पना नहीं की जा सकती है.

सीएम भूपेश बघेल ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार द्वारा विपक्ष को एकजुट करने की पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के काम से जनता अब असंतुष्ट हो रही है. इसी का नतीजा है कि कर्नाटक में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार में आई है. उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे बड़े राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है.

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पहलवान बेटियों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि मोदी राज में पहलवान बेटी भी सुरक्षित नहीं है. जिस पहलवान बेटियों ने देश का मान-सम्मान और गौरव बढ़ाकर भारत को पदक दिलाया है. आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार उन्हीं का मान-सम्मान नहीं बचा पा रही है. जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो बेटियां जाएं तो कहां जाएं. मोदी सरकार को देश की बेटियों के साथ हो रहा अन्याय क्यों नही दिख रहा है. उन्होंने कहा कि देश की बेटियों के साथ अन्याय किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य ने सेंगोल राजदंड की स्थापना पर कहा, सिर्फ ब्राह्मण गुरुओं को बुलाना दुर्भाग्यपूर्ण

सीएम भूपेश बघेल बोले.

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन पर विपक्ष की मांग को नजर अंदाज करना पीएम मोदी की हठधर्मिता है.

फतेहपुर के चांदपुर थाना क्षेत्र के बुढ़वा गांव में आयोजित एक भागवत कथा के कार्यक्रम पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि महामहिम राष्ट्रपति आदिवासी वर्ग से आती हैं. वह देश की प्रथम नागरिक हैं. अगर उन्हें नए संसद भवन का उद्घाटन करने दिया जाता तो यह देश के लिए गौरव का पल होता. उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में विपक्ष की प्रमुख भूमिका होती है. जिससे लोकतंत्र मजबूत होता है. लेकिन यहां बिना मजबूत विपक्ष के लोकतंत्र की कल्पना नहीं की जा सकती है.

सीएम भूपेश बघेल ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार द्वारा विपक्ष को एकजुट करने की पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के काम से जनता अब असंतुष्ट हो रही है. इसी का नतीजा है कि कर्नाटक में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार में आई है. उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे बड़े राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है.

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पहलवान बेटियों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि मोदी राज में पहलवान बेटी भी सुरक्षित नहीं है. जिस पहलवान बेटियों ने देश का मान-सम्मान और गौरव बढ़ाकर भारत को पदक दिलाया है. आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार उन्हीं का मान-सम्मान नहीं बचा पा रही है. जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो बेटियां जाएं तो कहां जाएं. मोदी सरकार को देश की बेटियों के साथ हो रहा अन्याय क्यों नही दिख रहा है. उन्होंने कहा कि देश की बेटियों के साथ अन्याय किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य ने सेंगोल राजदंड की स्थापना पर कहा, सिर्फ ब्राह्मण गुरुओं को बुलाना दुर्भाग्यपूर्ण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.