ETV Bharat / state

रायबरेली में सड़क हादसे में एक सिपाही की मौत; महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे थे वापस, एक की हालत गंभीर - RAEBARELI NEWS

मामला थाना भदोखर क्षेत्र का है, अस्पताल में चल रहा है घायल का इलाज.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2025, 10:25 PM IST

रायबरेली : जिले में गुरुवार को प्रयागराज में महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे एक सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. सिपाही बाइक से लौटकर वापस घर जा रहा था. मामला थाना भदोखर क्षेत्र का है. पुलिस ने सिपाही का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, वहीं गम्भीर अवस्था में घायल दूसरे व्यक्ति का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की शाम थाना भदोखर क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाईवे पर बाबा ढाबा के नजदीक एक बाइक पर सवार दो लोग दुर्घटना के शिकार हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक के सामने कोई जानवर आ गया था, जिस कारण बाइक सवार नियंत्रण नहीं रख पाया और सड़क पर ही गिर गया. सड़क दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.

बताया जा रहा है कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से दोनों लोग स्नान करके लौट रहे थे. बरेली का रहने वाला सिपाही लक्ष्मण यादव (38) शाहजहांपुर में तैनात था, वहीं बाइक पर उसका साथी रोशन सिंह बैठा हुआ था. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने लक्ष्मण यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे व्यक्ति को एडमिट करके उसका उपचार किया जा रहा है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.


इस मामले में थाना भदोखर इंचार्ज दयानंद तिवारी ने बताया कि घटना गुरुवार शाम की है. बरेली में तैनात लक्ष्मण यादव व उनके साथी रोशन सिंह मोटरसाइकिल से ही महाकुंभ स्नान करके लौट रहे थे. रास्ते में एक कुत्ता अचानक से आ गया, जिसके कारण वह बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाए और गिर गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भर्ती कराया है, जिसमें लक्ष्मण यादव की मौत हो गई, जबकि अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है आगे कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Watch; महाकुंभ में आग बुझने के बाद काली हुई रेत पर बर्बादी के निशान, राख में सामान खोजते दिखे लोग - MAHA KUMBH MELA 2025

रायबरेली : जिले में गुरुवार को प्रयागराज में महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे एक सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. सिपाही बाइक से लौटकर वापस घर जा रहा था. मामला थाना भदोखर क्षेत्र का है. पुलिस ने सिपाही का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, वहीं गम्भीर अवस्था में घायल दूसरे व्यक्ति का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की शाम थाना भदोखर क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाईवे पर बाबा ढाबा के नजदीक एक बाइक पर सवार दो लोग दुर्घटना के शिकार हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक के सामने कोई जानवर आ गया था, जिस कारण बाइक सवार नियंत्रण नहीं रख पाया और सड़क पर ही गिर गया. सड़क दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.

बताया जा रहा है कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से दोनों लोग स्नान करके लौट रहे थे. बरेली का रहने वाला सिपाही लक्ष्मण यादव (38) शाहजहांपुर में तैनात था, वहीं बाइक पर उसका साथी रोशन सिंह बैठा हुआ था. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने लक्ष्मण यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे व्यक्ति को एडमिट करके उसका उपचार किया जा रहा है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.


इस मामले में थाना भदोखर इंचार्ज दयानंद तिवारी ने बताया कि घटना गुरुवार शाम की है. बरेली में तैनात लक्ष्मण यादव व उनके साथी रोशन सिंह मोटरसाइकिल से ही महाकुंभ स्नान करके लौट रहे थे. रास्ते में एक कुत्ता अचानक से आ गया, जिसके कारण वह बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाए और गिर गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भर्ती कराया है, जिसमें लक्ष्मण यादव की मौत हो गई, जबकि अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है आगे कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Watch; महाकुंभ में आग बुझने के बाद काली हुई रेत पर बर्बादी के निशान, राख में सामान खोजते दिखे लोग - MAHA KUMBH MELA 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.