ETV Bharat / state

पूर्व विधायक, भाई और पुत्रों समेत नौ पर मुकदमा दर्ज, दीवार गिराकर जान से मारने की धमकी का मामला - Fatehpur latest news

यूपी के फतेहपुर में शांतीनगर स्टेडियम के पास विजय सिंह की शिकायत पर पूर्व विधायक व उनके भाई और पुत्रों समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

etv bharat
नेता आनंद प्रकाश लोधी
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 4:50 PM IST

फतेहपुरः शांतीनगर स्टेडियम के पास एक निर्माणाधीन प्लॉट की दीवार ढहाकर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने विजय सिंह की शिकायत पर ज्वालागंज में रहने वाले बसपा विधायक रहे व सत्ताधारी दल के नेता आनंद प्रकाश लोधी, भाई परमानंद लोधी, मनोज लोधी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अक्षय लोधी, अभिनव लोधी, अनवार के साथ-साथ रमवां के राजा सिंह व मुराइनटोला मुहल्ले के महताब समेत नौ लोगों के खिलाफ बलवा के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

असोथर थाना क्षेत्र के छीतमपुर गांव के निवासी विजय सिंह ने शिकायत करते हुए बताया कि वर्ष 1998 में उसने आनंद सिंह और विनोद कुमार सिंह के साथ मिलकर गुलशन लोधी उर्फ परमानंद से स्टेडियम के सामने दक्षिण दिशा की ओर 25/50 के एक प्लॉट की रजिस्ट्री कराई थी. उसी प्लॉट में दो साल बाद वह निर्माण कराने गया तो पूर्व विधायक व उक्त अन्य लोगों ने धमकी देकर भगा दिया और लगभग 8 फीट खड़ी चौहद्दी की दीवार को गिरा दी.

समाधान दिवस में शिकायत करने पर लेखपाल व तहसीलदार के निर्देश पर 16 फरवरी 2023 को प्लॉट में निर्माण करवा रहा थे, तभी पूर्व विधायक व सत्ता धारी दल के नेता आनंद प्रकाश लोधी भाई परमानंद लोधी, मनोज लोधी, पूर्व ब्लाक प्रमुख अक्षय लोधी, अभिनव लोधी, अनवार के साथ रमवां के राजा सिंह, मुराइनटोला मुहल्ले के महताब समेत नौ लोग असलहों से लैस होकर पहुंच गए और 8 फुट की खड़ी दीवार ढहा दी.

सदर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार मिश्र ने बताया कि पूर्व विधायक आनंद प्रकाश लोधी समेत आठ लोगों के खिलाफ नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ 17 फरवरी को मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी विवेचना की जा रही है.

पढ़ेंः हत्या व बलवा के मामले में 24 लोगों को आजीवन कारावास की सजा

फतेहपुरः शांतीनगर स्टेडियम के पास एक निर्माणाधीन प्लॉट की दीवार ढहाकर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने विजय सिंह की शिकायत पर ज्वालागंज में रहने वाले बसपा विधायक रहे व सत्ताधारी दल के नेता आनंद प्रकाश लोधी, भाई परमानंद लोधी, मनोज लोधी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अक्षय लोधी, अभिनव लोधी, अनवार के साथ-साथ रमवां के राजा सिंह व मुराइनटोला मुहल्ले के महताब समेत नौ लोगों के खिलाफ बलवा के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

असोथर थाना क्षेत्र के छीतमपुर गांव के निवासी विजय सिंह ने शिकायत करते हुए बताया कि वर्ष 1998 में उसने आनंद सिंह और विनोद कुमार सिंह के साथ मिलकर गुलशन लोधी उर्फ परमानंद से स्टेडियम के सामने दक्षिण दिशा की ओर 25/50 के एक प्लॉट की रजिस्ट्री कराई थी. उसी प्लॉट में दो साल बाद वह निर्माण कराने गया तो पूर्व विधायक व उक्त अन्य लोगों ने धमकी देकर भगा दिया और लगभग 8 फीट खड़ी चौहद्दी की दीवार को गिरा दी.

समाधान दिवस में शिकायत करने पर लेखपाल व तहसीलदार के निर्देश पर 16 फरवरी 2023 को प्लॉट में निर्माण करवा रहा थे, तभी पूर्व विधायक व सत्ता धारी दल के नेता आनंद प्रकाश लोधी भाई परमानंद लोधी, मनोज लोधी, पूर्व ब्लाक प्रमुख अक्षय लोधी, अभिनव लोधी, अनवार के साथ रमवां के राजा सिंह, मुराइनटोला मुहल्ले के महताब समेत नौ लोग असलहों से लैस होकर पहुंच गए और 8 फुट की खड़ी दीवार ढहा दी.

सदर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार मिश्र ने बताया कि पूर्व विधायक आनंद प्रकाश लोधी समेत आठ लोगों के खिलाफ नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ 17 फरवरी को मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी विवेचना की जा रही है.

पढ़ेंः हत्या व बलवा के मामले में 24 लोगों को आजीवन कारावास की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.