फतेहपुरः शांतीनगर स्टेडियम के पास एक निर्माणाधीन प्लॉट की दीवार ढहाकर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने विजय सिंह की शिकायत पर ज्वालागंज में रहने वाले बसपा विधायक रहे व सत्ताधारी दल के नेता आनंद प्रकाश लोधी, भाई परमानंद लोधी, मनोज लोधी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अक्षय लोधी, अभिनव लोधी, अनवार के साथ-साथ रमवां के राजा सिंह व मुराइनटोला मुहल्ले के महताब समेत नौ लोगों के खिलाफ बलवा के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
असोथर थाना क्षेत्र के छीतमपुर गांव के निवासी विजय सिंह ने शिकायत करते हुए बताया कि वर्ष 1998 में उसने आनंद सिंह और विनोद कुमार सिंह के साथ मिलकर गुलशन लोधी उर्फ परमानंद से स्टेडियम के सामने दक्षिण दिशा की ओर 25/50 के एक प्लॉट की रजिस्ट्री कराई थी. उसी प्लॉट में दो साल बाद वह निर्माण कराने गया तो पूर्व विधायक व उक्त अन्य लोगों ने धमकी देकर भगा दिया और लगभग 8 फीट खड़ी चौहद्दी की दीवार को गिरा दी.
समाधान दिवस में शिकायत करने पर लेखपाल व तहसीलदार के निर्देश पर 16 फरवरी 2023 को प्लॉट में निर्माण करवा रहा थे, तभी पूर्व विधायक व सत्ता धारी दल के नेता आनंद प्रकाश लोधी भाई परमानंद लोधी, मनोज लोधी, पूर्व ब्लाक प्रमुख अक्षय लोधी, अभिनव लोधी, अनवार के साथ रमवां के राजा सिंह, मुराइनटोला मुहल्ले के महताब समेत नौ लोग असलहों से लैस होकर पहुंच गए और 8 फुट की खड़ी दीवार ढहा दी.
सदर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार मिश्र ने बताया कि पूर्व विधायक आनंद प्रकाश लोधी समेत आठ लोगों के खिलाफ नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ 17 फरवरी को मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी विवेचना की जा रही है.
पढ़ेंः हत्या व बलवा के मामले में 24 लोगों को आजीवन कारावास की सजा