फतेहपुर: सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा ने शहर के गोपाल नगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में अपना 113वां स्थापना दिवस मनाया. कोरोना के मद्देनजर सभी सावधानियां बरतते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. डीएम-एसपी ने संयुक्त रूप से फीता काटते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसके बाद रक्तदान करने वाले लोगों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बैंक अधिकारियों से वार्ता करते हुए कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए ब्रांच में सभी लोग मास्क का उपयोग करें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें. आने वाले ग्राहकों के लिए टंकी में पानी भरवाकर रख दें. साथ ही साबुन भी रखें. सभी को हाथ धुलकर ही ब्रांच में प्रवेश करने के लिए निर्देशित करें.
इसके साथ ही स्प्रे मशीन से हाईड्रॉक्सिक्लोरीन का घोल बनाकर प्रतिदिन ब्रांच बंद होने के बाद पूरे परिसर को सैनिटाइज करवाएं. इसके साथ ही कानपुर से आने वाले सभी कर्मचारी विशेष तौर पर ख्याल रखें कि वह घर से सीधे ब्रांच और ब्रांच से सीधे घर जाएं. कम से कम लोगों के संपर्क में रहें, क्योंकि कानपुर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के बारे में बताते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल खरे ने कहा कि आज बैंक ने 113वां स्थापना दिवस मनाया है. 20 जुलाई 1908 को एक पेड़ की तरह BOB स्थापित हुई थी और दिन प्रतिदिन मेहनत कर आज एक बगिया के रूप में फैल गई है. हमारा व्यवसाय 16 करोड़ से ज्यादा का हो गया है. स्थापना दिवस पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अधिकारियों कर्मचारियों ने रक्तदान किया है. इसके साथ-साथ हमारी ब्रांचों के द्वारा गरीबों के लिए कुछ न कुछ किया जाता है और वृक्षारोपण भी किया जाता है.