फतेहपुर : जिले के विजयीपुर विकासखंड के सरकारी स्कूल में 15 अगस्त पर कार्यक्रम हुआ था. इसमें स्कूल की छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी थी. इस पर उन्हें एक हजार रुपये का इनाम मिला था. छात्राओं का आरोप है कि इसके अगले दिन प्रधानाध्यापिका ने उन्हें 30-30 रुपये थमा दिए. बाकी के रुपये खुद रख लिए. विरोध जताने पर वह आपा खो बैठीं. छात्राओं को बुरा-भला कहा. मंगलवार को छात्राओं ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया. कार्रवाई की मांग की.
कलेक्ट्रेट पहुंची छात्राओं और उनके परिजनों ने बताया कि विजयीपुर विकासखंड के भोगलपुर ग्राम सभा स्थित कम्पोजिट विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के दिन आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने नृत्य की प्रस्तुति दी थी. अभिभावकों व अतिथिगणों ने हौसला अफजाई के लिए पुरुस्कार स्वरूप उन्हें एक हजार रुपये दिए थे. प्रधानाध्यापिका द्वारा बच्चियों को 30-30 रुपये ही दिए गए. रुपये कम देने को लेकर छात्राओं द्वारा विरोध किया गया तब स्कूल की प्रधानाध्यापिका भड़क उठीं.
अपमानित करते हुए कहा कि रुपये के लिए बच्चियां नही नाचती हैं. इस बात का विरोध करते हुए छात्राओं ने पूरी बात अपने-अपने घर में बताई. मंगलवार को परिजन और छात्राएं कलक्ट्रेट पहुंच गई. वहां उन्होंने प्रदर्शन किया. विकासखंड के संभ्रांत लोगों ने कहा कि प्रधानाध्यापिका का ऐसा व्यवहार ठीक नहीं है. उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें : गांव में लकड़बग्घा पहुंचने से मचा हड़कंप, रेस्क्यू करने में छूटे वन विभाग को पसीने