ETV Bharat / state

फतेहपुर: दुर्घटना में घायल छात्र की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर सड़क किया जाम - फतेहपुर में इलाज के दौरान छात्र की मौत

फतेहपुर के बकेवर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाइक ने एक छात्र को टक्कर मार दी थी. हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

हंगामा करते ग्रामीण.
हंगामा करते ग्रामीण.
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 8:01 AM IST

फतेहपुर: जिले के बकेवर थाना क्षेत्र स्थित इसेपुर मोड़ पर बीते शनिवार को तेज रफ्तार बाइक ने एक छात्र को टक्कर मार दी थी. परिजनों ने छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. छात्र की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार (3 सितंबर) को शकूराबाद गांव के समीप मुगल मार्ग पर सड़क जाम कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की.

थाना क्षेत्र में बेंता गांव निवासी छंगा प्रसाद प्रजापति का 16 वर्षीय पुत्र बीते शनिवार को कोचिंग पढ़कर साइकिल से अपने घर लौट रहा था. तभी इसेपुर मोड़ के निकट एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि वह बुरी तरह घायल हो गया. जिसे परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया.

इलाज के दौरान हुई मौत
घायल छात्र की 3-4 दिनों के इलाज के बाद मौत हो गई. जिसके बाद मृतक छात्र के पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोपी को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित पिता का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद छोड़ दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गुरुवार को शव को मुगल मार्ग में सड़क रखकर जाम कर दिया. जिससे यातायात घंटों बाधित रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक योगेंद्र मलिक ने बताया कि “आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया जा रहा था. जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया है. यातायात फिर से सुचारू रूप से जारी है. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.”

फतेहपुर: जिले के बकेवर थाना क्षेत्र स्थित इसेपुर मोड़ पर बीते शनिवार को तेज रफ्तार बाइक ने एक छात्र को टक्कर मार दी थी. परिजनों ने छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. छात्र की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार (3 सितंबर) को शकूराबाद गांव के समीप मुगल मार्ग पर सड़क जाम कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की.

थाना क्षेत्र में बेंता गांव निवासी छंगा प्रसाद प्रजापति का 16 वर्षीय पुत्र बीते शनिवार को कोचिंग पढ़कर साइकिल से अपने घर लौट रहा था. तभी इसेपुर मोड़ के निकट एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि वह बुरी तरह घायल हो गया. जिसे परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया.

इलाज के दौरान हुई मौत
घायल छात्र की 3-4 दिनों के इलाज के बाद मौत हो गई. जिसके बाद मृतक छात्र के पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोपी को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित पिता का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद छोड़ दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गुरुवार को शव को मुगल मार्ग में सड़क रखकर जाम कर दिया. जिससे यातायात घंटों बाधित रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक योगेंद्र मलिक ने बताया कि “आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया जा रहा था. जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया है. यातायात फिर से सुचारू रूप से जारी है. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.”

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.