फतेहपुर: सदर कोतवाली इलाके में प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटके मिले. युवक का युवती से कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते युवक और युवती शादी करना चाहता थे. युवक और युवती के सजातीय होने से दोनों के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया. इससे क्षुब्ध होकर दोनों ने आत्महत्या कर ली. दोनों का शव घर के पास में एक पेड़ से लटका मिला. युवक और युवती एक ही गांव के रहने वाले थे.
ग्रामीणों के अनुसार दोनों के दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन घर वाले तैयार नहीं थे. वहीं ग्रामीणों ने शव लटकते देख पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दोनों प्रेमी प्रेमिका थे और एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन शादी करने में सफल न होने पर आत्महत्या कर ली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कपिलदेव मिश्रा सीओ