ETV Bharat / state

फतेहपुर: अज्ञात बीमारी से 6 लोगों की मौत, जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग - UP news

यूपी के फतेहपुर में बिंदकी तहसील के दो गांव में एक रहस्यमयी बीमारी से छह लोगों की मौत हो गई. कई लोग अपना इलाज कानपुर में करा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की जांच में अभी तक किसी भी तरह की बीमारी का पता नहीं चल सका है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वह गांव छोड़कर पलायन कर रहे हैं.

Fatehpur news
Fatehpur news
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 3:13 PM IST

फतेहपुर: जिले के दो गांव में बुखार आने से करीब 6 लोगों की मौत हो गई. चौंकाने वाली बात यह रही कि अभी तक इस बीमारी का पता नहीं चल सका है. अज्ञात बीमारी से हो रही मौतों से जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. स्वास्थ्य विभाग ने टीम को गांव भेजकर लोगों का परीक्षण कराया गया. साथ ही कोरोना जांच भी कराई गई.

कई तरह की जांचों में मरीज पाए गए सामान्य
बिंदकी तहसील के नोनारा और टकोला गांव में पिछले कुछ दिनों से लोग बीमार चल रहे थे. इस बीमारी ने अपना पैर कुछ इस तरह पसारा कि बच्चों सहित करीब 6 लोग काल के गाल में समा गए. कुछ लोगों का इलाज कानपुर में चल रहा है. जानकारी होने पर एसडीएम बिंदकी की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम आनन-फानन में गांव पहुंची. टीम ने बीमार लोगों की मलेरिया, टायफाइड, कोरोना आदि की सैंपल लेकर जांच की, लेकिन लगभग सब सामान्य मिला है.

घरों में किया जा रहा है एंटी लार्वा का छिड़काव
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रामक रोग पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष संचारी एवं स्वच्छता अभियान चलाया. अभियान में वेक्टर जनित स्थितियां एवं गंदगी पाए जाने पर मंगलपुर तिकौली में मलेरिया विभाग द्वारा कुल 17 लोगों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई. गांव के सभी निवासियों के घरों में एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया. इस रहस्यमयी बीमारी से हो रही लोगों की मौत से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है. यहां तक कि कुछ लोग तो घरों में ताला लगाकर गांव से पलायन कर गए.

ग्रामीण बोले, स्वास्थ्य विभाग कर रहा सिर्फ खानापूर्ति
ग्रामीणों की मानें तो बीमारी से लोगों की मौत हो रही है और स्वाथ्य विभाग सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है. एसडीएम बिंदकी आशीष यादव ने बताया कि बीमारी की सूचना और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची है. जांच की जा रही है. साथ ही जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.

फतेहपुर: जिले के दो गांव में बुखार आने से करीब 6 लोगों की मौत हो गई. चौंकाने वाली बात यह रही कि अभी तक इस बीमारी का पता नहीं चल सका है. अज्ञात बीमारी से हो रही मौतों से जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. स्वास्थ्य विभाग ने टीम को गांव भेजकर लोगों का परीक्षण कराया गया. साथ ही कोरोना जांच भी कराई गई.

कई तरह की जांचों में मरीज पाए गए सामान्य
बिंदकी तहसील के नोनारा और टकोला गांव में पिछले कुछ दिनों से लोग बीमार चल रहे थे. इस बीमारी ने अपना पैर कुछ इस तरह पसारा कि बच्चों सहित करीब 6 लोग काल के गाल में समा गए. कुछ लोगों का इलाज कानपुर में चल रहा है. जानकारी होने पर एसडीएम बिंदकी की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम आनन-फानन में गांव पहुंची. टीम ने बीमार लोगों की मलेरिया, टायफाइड, कोरोना आदि की सैंपल लेकर जांच की, लेकिन लगभग सब सामान्य मिला है.

घरों में किया जा रहा है एंटी लार्वा का छिड़काव
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रामक रोग पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष संचारी एवं स्वच्छता अभियान चलाया. अभियान में वेक्टर जनित स्थितियां एवं गंदगी पाए जाने पर मंगलपुर तिकौली में मलेरिया विभाग द्वारा कुल 17 लोगों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई. गांव के सभी निवासियों के घरों में एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया. इस रहस्यमयी बीमारी से हो रही लोगों की मौत से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है. यहां तक कि कुछ लोग तो घरों में ताला लगाकर गांव से पलायन कर गए.

ग्रामीण बोले, स्वास्थ्य विभाग कर रहा सिर्फ खानापूर्ति
ग्रामीणों की मानें तो बीमारी से लोगों की मौत हो रही है और स्वाथ्य विभाग सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है. एसडीएम बिंदकी आशीष यादव ने बताया कि बीमारी की सूचना और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची है. जांच की जा रही है. साथ ही जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.