फतेहपुरः गंगा यमुना के दोआब में बसे जिले को प्रदूषण मुक्त बनाकर हरा भरा बनाने के लिए वृहद पौधारोपण की नर्सरी तैयार हो रही है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष करीब 10 लाख अधिक पौधों का रोपण होना है. वृहद पौधरोपण के लिए जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक के अलग-अलग विभागों को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
वर्ष 2019 में जिले में 25 लाख पौधों का रोपण किया गया था. इस वर्ष यह लक्ष्य बढ़ाकर 36 लाख कर दिया गया है. इसके लिए 56 लाख पौधों की नर्सरी वन विभाग द्वारा तैयार की जा रही है. इन पौधों का रोपण खाली पड़ी जमीन समेत किसानों की उपजाऊ भूमि पर निःशुल्क किया जाएगा.
इतनी बड़ी संख्या में पौधारोपण का लक्ष्य पूरा करने के लिए वन विभाग 25 लाख पौधों का रोपण करेगी. इसके अतिरिक्त 25 अन्य विभागों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. कृषकों की मांग के आधार पर शीशम, सागौन , नींबू , अमरुद , यूकेलिप्टस, पीपल समेत बरगद के वृक्षों की प्रजातियां तैयार की जा रही है.
पीएन रॉय, प्रभागीय निदेशक, वन विभाग