फतेहपुर: जिले में बुधवार को 32 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इनमें 11 पुलिसकर्मी शामिल हैं. संक्रमितों में पुलिस लाइन परिसर में कार्यरत 9 पुरूष और 2 महिला कर्मचारियों सहित अस्थायी जेल के 2 कर्मचारी शामिल हैं. प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट एरिया घोषित कर सील कर दिया गया है. सिर्फ मेडिकल टीम, सफाई कर्मचारी और आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी करने की छूट है. अन्य सभी को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं.
जनपद में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से प्रशासन समेत आमजन में एक बार फिर कोरोना का डर बैठ गया है. हालांकि कोरोना से बचाव के लिए अधिकारी लगातार सावधानी बरतने के लिए आमजन को जागरूक कर रहे हैं. बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन बेहत सतर्क है.
जनपद से लगातार लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. अभी तक जनपद से कुल 13980 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें 12878 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. प्राप्त सभी जांच रिपोर्टों में अभी तक 607 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. इनमें से 331 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. अभी जिले में 264 एक्टिव मरीज हैं. जनपद में कुल 12 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.