फतेहपुर: जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में एक मासूम बच्ची पानी से भरी बाल्टी में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना से परिवार में कोहराम मच गया.
जानकारी के अनुसार, किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले किशनपुर कस्बा निवासी एक युवक की 18 माह की बच्ची बच्चों के साथ खेल रही थी. तभी वह खेलते-खेलते पानी से भरी बाल्टी की तरफ चली गई और पानी से खेलने लगी. अचानक वह बाल्टी में गिर गई. किसी बच्चे ने बड़ों से बताया तो लोग भागे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बच्ची की दम घुटने से मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें: फतेहपुर: छह साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
बताते चलें कि बच्ची के परिजन समीप में ही किसी के देहावसान हो जाने पर उसके घर गए हुए थे. घर में बच्ची अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. स्वजनों को सूचना मिली तो वह भागकर घर पहुंचे. बच्ची की हालत देखकर वह बेसुध हो गए. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. गांव में मातम छा गया. लोग परिजनों को ढांढस बंधाते नजर आए.