ETV Bharat / state

सूरत से फतेहपुर पहुंचे 1147 प्रवासी मजदूर, थर्मल सक्रीनिंग के बाद किया गया क्वारंटाइन - श्रमिक स्पेशल ट्रेन

यूपी के फतेहपुर में श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1147 प्रवासी मजदूरों को सूरत से लेकर पहुंची. इसमें 651 प्रवासी मजदूर फतेहपुर के हैं. बीते 8 मई को भी 1215 मजदूर फतेहपुर पहुंचे थे.

फतेहपुर समाचार.
1147 प्रवासी मजदूर पहुंचे फतेहपुर.
author img

By

Published : May 10, 2020, 2:12 AM IST

फतेहपुर: जनपद में 9 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1147 प्रवासी मजदूरों को सूरत से लेकर आई. स्टेशन पर एक-एक बोगी खोलकर मजदूरों को उतारा गया और उन्हें फिजिकल दूरी के हिसाब से लाइन में खड़ा किया गया. सभी के हैंडवाश कराते हुए थर्मल स्क्रीनिंग करवाई गई. इसके बाद उन्हें स्टेशन से बाहर निकाला गया. स्टेशन के बाहर उन्हें मास्क, पानी की बोतल और लंच का पैकेट उपलब्ध कराया गया.

फतेहपुर समाचार.
स्टेशन पर श्रमिकों को बांटा गया खाना.

ट्रेन में जनपद के 651 मजदूर थे. बाकी अन्य जनपदों समेत बिहार राज्य के मजदूर थे. जिले के सभी प्रवासी मजदूरों को बसों के माध्यम से पहले से निर्धारित क्वारंटाइन सेंटरों में भेज दिया गया. इनमें जिले के तेलियानी, हसवा, असोथर, भिटौरा, बहुआ, खजुहा, अमौली, देवमई, मलवां, हथगाम, धाता, विजयीपुर, ऐरायां ब्लॉक के मजदूर शामिल रहे. स्टेशन पर जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा समेत आलाधिकारी उपस्थित रहे. बता दें बीते 8 मई को भी 1215 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन फतेहपुर पहुंची थी.

जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि छपरा, सीवान, बक्सर जिलों के प्रवासी मजदूरों को जनपद बलिया तक छोड़ा जाएगा. इसके उपरांत सभी मजदूरों को बिहार राज्य की सरकार द्वारा भेजा जाएगा. जनपद के सभी 651 मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा और सभी की जांच करवाई जाएगी.

फतेहपुर: जनपद में 9 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1147 प्रवासी मजदूरों को सूरत से लेकर आई. स्टेशन पर एक-एक बोगी खोलकर मजदूरों को उतारा गया और उन्हें फिजिकल दूरी के हिसाब से लाइन में खड़ा किया गया. सभी के हैंडवाश कराते हुए थर्मल स्क्रीनिंग करवाई गई. इसके बाद उन्हें स्टेशन से बाहर निकाला गया. स्टेशन के बाहर उन्हें मास्क, पानी की बोतल और लंच का पैकेट उपलब्ध कराया गया.

फतेहपुर समाचार.
स्टेशन पर श्रमिकों को बांटा गया खाना.

ट्रेन में जनपद के 651 मजदूर थे. बाकी अन्य जनपदों समेत बिहार राज्य के मजदूर थे. जिले के सभी प्रवासी मजदूरों को बसों के माध्यम से पहले से निर्धारित क्वारंटाइन सेंटरों में भेज दिया गया. इनमें जिले के तेलियानी, हसवा, असोथर, भिटौरा, बहुआ, खजुहा, अमौली, देवमई, मलवां, हथगाम, धाता, विजयीपुर, ऐरायां ब्लॉक के मजदूर शामिल रहे. स्टेशन पर जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा समेत आलाधिकारी उपस्थित रहे. बता दें बीते 8 मई को भी 1215 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन फतेहपुर पहुंची थी.

जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि छपरा, सीवान, बक्सर जिलों के प्रवासी मजदूरों को जनपद बलिया तक छोड़ा जाएगा. इसके उपरांत सभी मजदूरों को बिहार राज्य की सरकार द्वारा भेजा जाएगा. जनपद के सभी 651 मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा और सभी की जांच करवाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.