ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में युवक को चाकू मारे, आरोपी पर अस्पताल में हुआ हमला - फर्रुखाबाद में युवक को चाकू मारा

यूपी के फर्रुखाबाद में रंजिश में मोहल्ला कूंचा गंगादरवाजा एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया. पीड़ित ने एक युवक पर चाकू मारने का आरोप लगाया है. इस दौरान चाकू मारने का आरोपी युवक अपने पिता के साथ कोतवाली पहुंच गया. पुलिस आरोपी को मेडिकल कराने अस्पताल ले गई तो वहां घायल के साथियों ने उस पर हमला कर दिया.

अस्पताल में भर्ती घायल.
अस्पताल में भर्ती घायल.
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 5:34 AM IST

Updated : Apr 1, 2021, 7:08 PM IST

फर्रुखाबादः जिले में रंजिश में मोहल्ला कूंचा गंगादरवाजा एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया. पीड़ित ने एक युवक पर चाकू मारने का आरोप लगाया है. घायल युवक को सीएचसी पर प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इस दौरान चाकू मारने का आरोपी युवक अपने पिता के साथ कोतवाली पहुंच गया. उसने सफेद शर्ट पहने एक युवक पर उसके हाथ में चाकू मारने का आरोप लगाया. इस पर पुलिस उसे सीएचसी ले गई. वहां कुछ युवकों ने पुलिस के सामने ही कोतवाली पहुंचे युवक और उसके पिता पर हमला कर दिया. इससे अफरा तफरी मच गई. पुलिस का कहना है कि चाकू मारने के आरोपी ने खुद ही अपने हाथ में चाकू मारा है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

फर्रुखाबाद में युवक को चाकू मारे.

मोहल्ला पाठक में मारा चाकू

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में रंजिश में कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला कूंचा गंगादरवाजा निवासी साजिव के पुत्र आजिल को चाकू मार दिया गया. इससे वह घायल होगा. मोहल्ला पाठक निवासी सौरव मिश्रा और गणेश मिश्रा ने घायल आजिल को सीएचसी पहुंचाया. सीएचसी पर आजिल ने बताया कि वह मोहल्ला पाठक में घूमने गया था. उसने आरोप लगाया कि मोहल्ला पाठक निवासी करन भारद्वाज पुत्र नरेश चंद्र ने मार डालने की नियत से उसे चाकू से हमला कर दिया. चाकू उसके पेट और बायीं जांघ में चाकू लगा. इसके बाद सौरव और गणेश ने उसे सीएचसी पहुंचाया. वहां डॉ. अमरेश ने आजिल का उपचार करने के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ेंः प्रधान प्रत्याशी के पोस्टर फाड़ने के विवाद में चले लाठी-डंडे, 7 घायल

चाकू मारने के आरोपी पर अस्पताल में हमला

इसी दौरान आजिल को चाकू मारने का आरोपी करन अपने पिता के साथ कोतवाली पहुंच गया. वहां उसने पुलिस से शिकायत की कि सफेद शर्ट धारक युवक ने हाथ में चाकू मार दिया है. इस पर सिपाही निर्मल करन को उपचार के लिए सीएचसी ले गया. इस दौरान करन के साथ उसके पिता नरेश चंद भी थे. सीएचसी के गेट पर गणेश मिश्रा, सौरव मिश्रा, गौरव मिश्रा, गुलशन, हैप्पी आदि ने करन पर हमला कर दिया. नरेश चंद ने अपने बेटे को बचाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उन्हें भी पीट दिया. इस दौरान साथ गया सिपाही निर्मल भी करन को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. निर्मल की सूचना पर सिपाही धर्मेंद्र भी मौके पर पहुंचा. धर्मेंद्र के सामने भी बाप-बेटे को पीटा गया.

पुलिस ने एक हमलावर को दबोचा

पुलिस किसी तरह से करन को को बचाकर कस्बा चौकी ले गयी कार्यवाहक चौकी इंचार्ज मदनलाल प्रपल कुमार ने दरोगा खेम पाल सिंह दीवान धर्मेंद्र के सहयोग से करन का अस्पताल में मेडिकल कराया. पुलिस ने करन की पिटाई करने वाले सौरभ को पकड़ लिया और बाइक पर बिठा कर कोतवाली ले गए.

यह भी पढ़ेंः तमंचा लहराकर डांस कर रहे ग्रामीण को पुलिस ने दबोचा

सौरभ ने लगाए ये आरोप
सौरभ ने बताया कि करण ने 2 वर्ष पूर्व मोहल्ला पाठक निवासी मनोज श्रीवास्तव की जूते के फीते से गला दबाकर हत्या कर दी थी. इस मामले में करन जेल गया था. करन ने बताया कि वह हत्या के मामले में जेल गया था. करन ने बताया जेल में गणेश और सौरभ ने उससे अपने पैर दबाने को कहा था. उसने उनके पैर दबाने से मना कर दिया था. तब उन्होंने जेल से बाहर निकलने पर देख लेने की धमकी दी थी. इसी रंजिश में उसकी और उसके पिता पर हमला किया गया है.

करन ने लगाए ये आरोप

करन ने बताया कि सौरभ, गणेश आदि ने 26 जनवरी को सीपी स्कूल के छात्र का अपहरण किया था. इन्हीं लोगों ने 16 मई 19 को सपा नेता किशन पाल यादव के भतीजे गांव मिस्तनी के प्रधान शिवम यादव की कम्पिल रोड स्थित ट्रैक्टर एजेंसी पर फायरिंग की थी. पुलिस ने इस मामले में सौरभ मिश्रा, गणेश मिश्रा को गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने करन को किया गिरफ्तार
सीओ राजवीर सिंह गौड ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण करन 2 साथियों के साथ मोहल्ला पाठक में नर्सिंग के पीछे गये थे. वही करन ने चाकू से हमला कर आजिल को घायल कर दिया. बाद में करन ने अपने बचाव में हाथ में झूठी चोट बनाई और डाक्टरी परीक्षण कराने अस्पताल गया था. पुलिस ने करन को गिरफ्तार कर लिया है. उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

फर्रुखाबादः जिले में रंजिश में मोहल्ला कूंचा गंगादरवाजा एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया. पीड़ित ने एक युवक पर चाकू मारने का आरोप लगाया है. घायल युवक को सीएचसी पर प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इस दौरान चाकू मारने का आरोपी युवक अपने पिता के साथ कोतवाली पहुंच गया. उसने सफेद शर्ट पहने एक युवक पर उसके हाथ में चाकू मारने का आरोप लगाया. इस पर पुलिस उसे सीएचसी ले गई. वहां कुछ युवकों ने पुलिस के सामने ही कोतवाली पहुंचे युवक और उसके पिता पर हमला कर दिया. इससे अफरा तफरी मच गई. पुलिस का कहना है कि चाकू मारने के आरोपी ने खुद ही अपने हाथ में चाकू मारा है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

फर्रुखाबाद में युवक को चाकू मारे.

मोहल्ला पाठक में मारा चाकू

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में रंजिश में कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला कूंचा गंगादरवाजा निवासी साजिव के पुत्र आजिल को चाकू मार दिया गया. इससे वह घायल होगा. मोहल्ला पाठक निवासी सौरव मिश्रा और गणेश मिश्रा ने घायल आजिल को सीएचसी पहुंचाया. सीएचसी पर आजिल ने बताया कि वह मोहल्ला पाठक में घूमने गया था. उसने आरोप लगाया कि मोहल्ला पाठक निवासी करन भारद्वाज पुत्र नरेश चंद्र ने मार डालने की नियत से उसे चाकू से हमला कर दिया. चाकू उसके पेट और बायीं जांघ में चाकू लगा. इसके बाद सौरव और गणेश ने उसे सीएचसी पहुंचाया. वहां डॉ. अमरेश ने आजिल का उपचार करने के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ेंः प्रधान प्रत्याशी के पोस्टर फाड़ने के विवाद में चले लाठी-डंडे, 7 घायल

चाकू मारने के आरोपी पर अस्पताल में हमला

इसी दौरान आजिल को चाकू मारने का आरोपी करन अपने पिता के साथ कोतवाली पहुंच गया. वहां उसने पुलिस से शिकायत की कि सफेद शर्ट धारक युवक ने हाथ में चाकू मार दिया है. इस पर सिपाही निर्मल करन को उपचार के लिए सीएचसी ले गया. इस दौरान करन के साथ उसके पिता नरेश चंद भी थे. सीएचसी के गेट पर गणेश मिश्रा, सौरव मिश्रा, गौरव मिश्रा, गुलशन, हैप्पी आदि ने करन पर हमला कर दिया. नरेश चंद ने अपने बेटे को बचाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उन्हें भी पीट दिया. इस दौरान साथ गया सिपाही निर्मल भी करन को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. निर्मल की सूचना पर सिपाही धर्मेंद्र भी मौके पर पहुंचा. धर्मेंद्र के सामने भी बाप-बेटे को पीटा गया.

पुलिस ने एक हमलावर को दबोचा

पुलिस किसी तरह से करन को को बचाकर कस्बा चौकी ले गयी कार्यवाहक चौकी इंचार्ज मदनलाल प्रपल कुमार ने दरोगा खेम पाल सिंह दीवान धर्मेंद्र के सहयोग से करन का अस्पताल में मेडिकल कराया. पुलिस ने करन की पिटाई करने वाले सौरभ को पकड़ लिया और बाइक पर बिठा कर कोतवाली ले गए.

यह भी पढ़ेंः तमंचा लहराकर डांस कर रहे ग्रामीण को पुलिस ने दबोचा

सौरभ ने लगाए ये आरोप
सौरभ ने बताया कि करण ने 2 वर्ष पूर्व मोहल्ला पाठक निवासी मनोज श्रीवास्तव की जूते के फीते से गला दबाकर हत्या कर दी थी. इस मामले में करन जेल गया था. करन ने बताया कि वह हत्या के मामले में जेल गया था. करन ने बताया जेल में गणेश और सौरभ ने उससे अपने पैर दबाने को कहा था. उसने उनके पैर दबाने से मना कर दिया था. तब उन्होंने जेल से बाहर निकलने पर देख लेने की धमकी दी थी. इसी रंजिश में उसकी और उसके पिता पर हमला किया गया है.

करन ने लगाए ये आरोप

करन ने बताया कि सौरभ, गणेश आदि ने 26 जनवरी को सीपी स्कूल के छात्र का अपहरण किया था. इन्हीं लोगों ने 16 मई 19 को सपा नेता किशन पाल यादव के भतीजे गांव मिस्तनी के प्रधान शिवम यादव की कम्पिल रोड स्थित ट्रैक्टर एजेंसी पर फायरिंग की थी. पुलिस ने इस मामले में सौरभ मिश्रा, गणेश मिश्रा को गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने करन को किया गिरफ्तार
सीओ राजवीर सिंह गौड ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण करन 2 साथियों के साथ मोहल्ला पाठक में नर्सिंग के पीछे गये थे. वही करन ने चाकू से हमला कर आजिल को घायल कर दिया. बाद में करन ने अपने बचाव में हाथ में झूठी चोट बनाई और डाक्टरी परीक्षण कराने अस्पताल गया था. पुलिस ने करन को गिरफ्तार कर लिया है. उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.