ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः बाइक सवार हमलावरों ने युवक पर बरसाईं गोलियां, मौत - दो पक्षों के विवाद ने ली युवक की जान

यूपी के फर्रुखाबाद में दो पक्षों में के विवाद में चली फायरिंग ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर फर्रुखाबाद-दिल्ली रोड जाम कर दिया. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया.

youth died due to dispute
दो पक्षों के विवाद में युवक की मौत.
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 3:39 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में दो पक्षों में के विवाद में चली फायरिंग ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर फर्रुखाबाद-दिल्ली रोड जाम कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया. परिजनों की तहरीर के आधार पर 4 नामजद और 2 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

मामला कोतवाली क्षेत्र का है. गांव जिरखापुर निवासी 30 वर्षीय नेत्रपाल कठेरिया साइकिल से अपने मित्र हरवंश के साथ घर लौट रहा था. दिल्ली रोड स्थित बरझाला मंदिर के पास किसी बात को लेकर बाइक सवार कुछ लोगों से कहासुनी होने लगी. इसी बीच दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया. बाइक सवारों ने तमंचे से फायरिंग करना शुरू कर दिया.

जिसमें गोली लगने से नेत्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सड़क पर साइकिल से जा रहे ग्राम बरझाला निवासी 35 वर्षीय अरविद श्रीवास्तव गोली लगने से घायल हो गए. वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को आता देख बाइक सवार हमलावर भाग निकले.

यह भी पढ़ें: बच्चों के पोषाहार हड़पने वालों का पोस्टर लगवाए योगी सरकार: अजय कुमार लल्लू

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अरविद को सीएचसी पहुंचाया. सूचना मिलते ही नेत्रपाल के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए. शव देखते ही कोहराम मच गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर फर्रुखाबाद-दिल्ली मार्ग पर जाम लगा दिया. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर कड़ी मश्क्कत के बाद जाम खुलवाया.

परिजनों की तहरीर के आधार पर गांव के बबलू यादव, उमेश यादव, शिवा यादव, छोटू यादव और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और अनुसूचित जाति उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज हुआ है.

फर्रुखाबाद: जिले में दो पक्षों में के विवाद में चली फायरिंग ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर फर्रुखाबाद-दिल्ली रोड जाम कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया. परिजनों की तहरीर के आधार पर 4 नामजद और 2 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

मामला कोतवाली क्षेत्र का है. गांव जिरखापुर निवासी 30 वर्षीय नेत्रपाल कठेरिया साइकिल से अपने मित्र हरवंश के साथ घर लौट रहा था. दिल्ली रोड स्थित बरझाला मंदिर के पास किसी बात को लेकर बाइक सवार कुछ लोगों से कहासुनी होने लगी. इसी बीच दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया. बाइक सवारों ने तमंचे से फायरिंग करना शुरू कर दिया.

जिसमें गोली लगने से नेत्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सड़क पर साइकिल से जा रहे ग्राम बरझाला निवासी 35 वर्षीय अरविद श्रीवास्तव गोली लगने से घायल हो गए. वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को आता देख बाइक सवार हमलावर भाग निकले.

यह भी पढ़ें: बच्चों के पोषाहार हड़पने वालों का पोस्टर लगवाए योगी सरकार: अजय कुमार लल्लू

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अरविद को सीएचसी पहुंचाया. सूचना मिलते ही नेत्रपाल के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए. शव देखते ही कोहराम मच गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर फर्रुखाबाद-दिल्ली मार्ग पर जाम लगा दिया. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर कड़ी मश्क्कत के बाद जाम खुलवाया.

परिजनों की तहरीर के आधार पर गांव के बबलू यादव, उमेश यादव, शिवा यादव, छोटू यादव और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और अनुसूचित जाति उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.