फर्रुखाबाद. जिले में वाहन की टक्कर लगने से कोतवाली कायमगंज के ग्राम अताईपुर जदीद निवासी सोमू की मौत हो गई. पुलिस घटना की जांच कर रही है. वाहन की टक्कर से युवक की मौत होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दिल्ली में काम करने वाला सोमू होली पर घर आया था. वह शुक्रवार को बड़े भाई सचिन के साले विपिन के उसके घर होली मिलने गया था. सोमू देर शाम बाइक द्वारा घर जा रहा था.
यह भी पढ़ें:जानवर को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई बाइक, दो की मौत
जब वह ग्राम पपड़ी के पास से गुजर रहा था, तभी किसी वाहन की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर घायल सोमू को कायमगंज सीएससी ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने सोमू को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर संजय मिश्रा कस्बा चौकी इंचार्ज रहमत अली के साथ अस्पताल पहुंचे कर कार्रवाई करने में जुटे हुए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप