फर्रुखाबादः आवारा जानवरों से फसल की रखवाली के लिए लगे कंटीले तारों में करंट दौड़ रहा था. इसी बीच 45 वर्षीय राघवेंद्र जाटव इसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई. राघवेंद्र पड़ोसी कश्मीर यादव के नलकूप के पानी से अपने खेत की सिंचाई करने जा रहा था. करंट की चपेट में आने के बाद वह काफी देर तक छटपटाता रहा. इस दौरान उसे वहां किसी ने नहीं देखा. थोड़ी देर में ही उसकी मौत हो गई.
करंट की चपेट में आए राघवेंद्र को परिजन आनन-फानन कमालगंज सीएचसी ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव को घर ले गए और बाद में शव को गांव के बाहर सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. नाराज व आहत परिजन पड़ोसी कश्मीर यादव के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने व गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए.
मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह एवं खुदागंज चौकी इंचार्ज प्रताप सिंह ने परिजनों को जाम खोलने के लिए समझाया. वहीं, इस दौरान बिजली विभाग की जबरदस्त लापरवाही देखने को मिली जहां सूचना देने के बावजूद विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप