फर्रुखाबाद: जिले में एक युवक का डीजे पर तमंचा लहराते हुए डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों का दावा है कि यह वीडियो थाना नवाबगंज के गांव मंझना का है. आए दिन शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से दुर्घटनाएं होती रहती हैं. वीडियो के आधार पर पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कह रही है.
युवक का तमंचे पर डांस का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक युवक का हथियार लेकर डांस करने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. शादी समारोह के दौरान युवक डीजे पर ’तमंचे पर डिस्को’ गाने पर डांस करता नजर आ रहा है. नीले रंग की शर्ट पहने युवक अपने हाथ में अवैध हथियार लहराता हुआ डांस करता है और फिर अपने पास किसी शख्स को तमंचा पकड़ा देता है. उसी दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल पुलिस वीडियो की पड़ताल में जुट गई है और कार्रवाई करने की बात कह रही है.
इसे भी पढे़ं:- फर्रुखाबाद: पटाखा निर्माण सामग्री बेचने वाली दुकान सील, पूछताछ जारी