फर्रुखाबाद: जिले में फतेहगढ़ पुलिस ने अमन जाटव हत्या मामले का मंगलवार को खुलासा किया है. फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश पाल के मुताबिक मोहल्ला काली तलैया नेकपुर चौरासी निवासी अमन जाटव की हत्या उसके दोस्त ने की थी. मोहल्ला अंबेडकर नगर कॉलोनी भोलेपुर निवासी शिवा जाटव ने अपने दोस्त रोहित के साथ मिलकर अमन को मौत के घाट उतारा था.
जानें पूरा मामला
फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि शिवा का प्रेम प्रसंग अमन की बहन से चल रहा था. इसकी जानकारी जब अमन को हुई, तो उसने विरोध जताया. इसके बाद शिवा ने 13 अप्रैल की रात को पार्टी देने के बहाने फोन कर अमन को एआरटीओ कार्यालय के पास बुलाया, वहां शिवा अपने दोस्त रोहित के साथ पहले से ही मौजूद था. जब अमन पहुंचा, तो शिवा ने उसके सिर पर ईंट से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर दोनों वहां से फरार हो गए.
आरोपी शिवा डेकोरेशन का काम करता है. उसके मुताबिक काली तलैया उसकी ननिहाल है. वह अक्सर ननिहाल जाता था. वहां पर उसका प्रेम प्रसंग अमन की बहन से 4 वर्षों से चल रहा था. उसने अमन को डेढ़ वर्ष पहले 2000 रुपये उधार दिए थे. अमन ने रुपये देने से मना कर दिया, जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया. इसके बाद शिवा ने योजना बनाकर अमन की हत्या कर दी.
पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई ईंट बरामद कर दोनों को कोर्ट में पेश किया था, जहां न्यायालय के आदेश पर शिवा और रोहित को जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें- नामांकन करने पहुंचे भाजपाइयों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की, वीडियो वायरल