फर्रुखाबाद: जिला के शमशाबाद थाना क्षेत्र में तालाब से मिट्टी लेने गए युवक के डूबने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने युवक का शव तालाब में तैरता देख परिजनों को जानकारी दी. युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से पानी से शव को बाहर निकाला.
जाने पूरा मामला
शमशाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला मुबारकपुर निवासी 28 वर्षीय जितेन्द्र कुमार पुत्र लल्लू वाथम अपने मकान को ठीक करने के लिए तालाब से मिट्टी लेनें के लिए गया था. तालाब से मिट्टी खोदते समय जितेन्द्र का पैर गहरे पानी में चला गया. इससे जितेन्द्र की मौत हो गई. काफी देर बाद कुछ ग्रामीणों नें जितेन्द्र के शव को तालाब में तैरते हुए देखा तो हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से पानी से शव को बाहर निकाला.
मामले की जानकारी मिलने पर पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से भी संभव मदद दिलानें का भी भरोसा दिया है.