फर्रुखाबाद: जिले में एक युवक का शव पानी में तैरता पाए जाने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. सूचना पर थाना मेरापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है. प्रथम दृष्टया युवक की मफलर से गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई गई जा रही है. मृतक के परिजनों ने तीन युवकों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
- जिले के महमदपुर गांव निवासी 28 वर्षीय ननकू बहेलिया का शव पानी से भरे गड्ढे में देखा गया.
- ननकू का गला मफलर से कसा हुआ था और जेब से शराब का पैकेट भी पाया गया है.
- आसपास मौजूद लोगों ने परिजनों को घटना की सूचना दी.
- मृतक की पत्नी कांती देवी, पुत्री काजल, पायल व पुत्र हृदेश, दीपक आदि मौके पर पहुंचे.
- शव देखते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया.
- ननकू के भाई पूरन सिंह बहेलिया ने गांव गिलौंदा निवासी रामबीर, पिंटू और रूम सिंह के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
- रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों आरोपी ननकू को घर से बुलाकर ले गए थे.
- ननकू का आरोपियों के साथ कुछ कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया.
घटना स्थल पर एसओ राजेंद्र कुमार रावत की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मिश्र, सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह, स्वाट टीम प्रभारी दिनेश कुमार गौतम, डॉग स्क्वाड और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की.