फर्रुखाबाद: मंगलवार को कायमगंज क्षेत्र के बीजेपी विधायक अमर सिंह खटीक के घर पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे. प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने बीजेपी विधायक को चूड़ियां दिखाई. दरअसल, कायमगंज थाना कोतवाली क्षेत्र के अताईपुर जदीद गांव से 4 माह पूर्व एक युवती का अपहरण हो गया था. काफी समय बीत जाने के बाद भी पुलिस युवती की तलाश नहीं कर पाई. इस बात से नाराज होकर आज ग्रामीणों ने बीजेपी विधायक अमर खटीक के घर पर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रही महिलाएं विधायक के घर चूड़ियां लेकर पहुंची.
पीड़ित पक्ष ने समुदाय विशेष पर लगाया अपहरण करने का आरोप
थाना कोतवाली क्षेत्र के अताईपुर जदीद गांव से 4 माह पूर्व एक युवती का अपहरण हो गया था. पीड़ित पक्ष ने समुदाय विशेष पर युवती का अपहरण करने का आरोप लगाया है. पीड़ित युवती के परिजनों का कहना है कि वह कई बार पुलिस के चक्कर लगा चुके हैं. पुलिस द्वारा अभी तक कोई सटीक जवाब नहीं दिया गया है. भाजपा विधायक अमर सिंह खटीक ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में एसपी और डीएम से बात की है. कायमगंज कोतवाल से मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल करने के लिए कहा गया है.