फर्रुखाबादः जिले में एक महिला पीआरडी जवान ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. महिला पीआरडी ने रो-रोकर बताया कि दबंग लोग उसका मकान नहीं बनने दे रहे हैं. वहीं, पुलिस मामला सुलझ जाने की बात कह रही है.
क्या है पूरा मामला?
नवाबगंज थाना क्षेत्र के आसलपुर गांव निवासी सुषमा देवी पत्नी अवनीश पीआरडी जवान हैं. पीड़ित महिला पीआरडी ने बताया कि उसने लगभग डेढ़ वर्ष पहले जय सिंह पुत्र कप्तान सिंह निवासी दुनाया मौजा सिकंदरपुर से जमीन का बैनामा कराया था और कब्जा भी कर लिया था.
पीड़ित महिला पीआरडी ने बताया कि स्थानीय पुलिस के सहयोग से उसके ही परिवारी से बैनामा कराई भूमि पर मकान नहीं बनाने दे रहे हैं. इसके बाद उसने थानाध्यक्ष नवाबगंज सहित जिलाधिकारी व संपूर्ण समाधान दिवस में भी शिकायत की, लेकिन कोई नतीजा हासिल नहीं हुआ. हलांकि, लेखपाल एक बार उक्त भूमि की पैमाइश भी करने गए, लेकिन दबंगों ने पैमाइश भी नहीं होने दी.
पढ़ेंः आगरा में शराब के लिए रुपये न देने पर जूता कारीगर की हत्या, घटना सीसीटीवी में कैद
महिला पीआरडी जवान ने आरोप लगाया है कि दबंग लोग थाना पुलिस से मिले हुए हैं, जिससे पुलिस कोई भी कार्रवाई दबंगों के खिलाफ नहीं कर रही है. वहीं, नवाबगंज थाना प्रभारी जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि महिला का विवाद सुलझा दिया गया है. मकान में कार्य जारी है.
पढ़ेंः टीचर की पिटाई से दलित छात्र की मौत, टेस्ट में एक शब्द की हो गई थी गलती