फर्रुखाबादः जिले में एक महिला से प्रेमी ने दुष्कर्म कर दिया. ससुराल के लोगों ने भी महिला से मारपीट की. इस सबसे आहत होकर महिला ने जहर खाकर जान दे दी. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जांच की जा रही है.
ये है पूरा मामला
जिले के कंपिल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा कि उसने अपनी पुत्री का विवाह दो साल पहले जनपद एटा के भगवंत बागवाला निवासी अवनीश पुत्र शिवचरन से किया था. शादी के बाद पुत्री के प्रेम संबंध अपने पति के ही मामा के पुत्र अश्वनी से हो गए. इससे ससुराल वाले पुत्री से खफा हो गये. बीते 21 मार्च 2021 को होली पर उसकी पुत्री मायके आ गयी. 30 मार्च को दामाद अवनीश की बीमारी की सूचना आयी. इसके बाद पुत्री मामा के बेटे अनुज के साथ ससुराल रवाना हुई.
कंपिल चौराहे पर बेटी को अश्वनी मिल गया और उसने बेटी को अपने साथ घर पहुंचा देने की बात कहकर अनुज को वापस भेज दिया. इसके बाद वह बेटी को लेकर फरार हो गया. जब उसके घर वालों पर दबाव बनाया तो उन्होंने दो दिन में बेटी को देने का भरोसा दिया. इसके बाद 1 अप्रैल को पुत्री के पिता अवनीश, देवर कुलदीप, ननद विनीता व राजेश्वर व उमेश पुत्र गोकुल सिंह कार से बेटी को लेकर आ गये और उसे एक जहर की पुड़िया देकर कहा इसे खाकर मर जाना. उनके जाने के बाद पुत्री ने बताया कि अश्वनी उसे दिल्ली ले गया और उसके साथ बलात्कार किया. इसके साथ ही अवनीश, कुलदीप, विनीता ने मारपीट की. इससे प्रताड़ित होकर उसने जहर खा लिया है. परिजन तुरंत उसे लेकर सीएचसी पहुंचे. वहां से डॉक्टरों ने उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया. लोहिया अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया.
इसे भी पढ़ेंः संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से युवक की मौत
ये बोली पुलिस
थानाध्यक्ष जेपी यादव ने बताया कि मृतका की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जांच की जा रही है.