ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: बाढ़ के पानी से स्कूल की दीवार गिरी, ग्रामीण परेशान

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में गंगा नदी में बढ़े जलस्तर से स्थानीय लोगों का जीवन संकट में है. यहां गंगा नदी खतरे के निशान से भी ऊपर बह रही है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

गंगा नदी में बाढ़
गंगा नदी में बाढ़
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 2:51 PM IST

फर्रुखाबाद: गंगा में आई भीषण बाढ़ से तीसराम की मड़ैया में प्राथमिक विद्यालय की दीवार धराशाई हो गई है. स्कूल में गंगा का पानी घुसा हुआ है. बाढ़ से प्रभावित गांव में कच्चे-पक्के मकानों के गिरने का सिलसिला भी जारी है. ग्रामीण प्रार्थना कर रहे हैं कि बाढ़ का पानी जल्द कम हो. जिले के अधिकारियों का दावा है कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. इसके बावजूद ग्रामीणों की जिंदगी मुश्किलों में डूबी पड़ी है.

गंगा के बढ़ते जलस्तर ने तटवर्ती इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है. बाढ़ का पानी गांव में घुसने से लोग दहशत में हैं. ग्रामीण प्रार्थना कर रहे हैं कि बाढ़ का पानी जल्दी कम हो. राजेपुर विधानसभा क्षेत्र के तीसराम की मड़ैया स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास से गंगा नदी गुजरती है. गंगा का जलस्तर बढ़ जाने से स्कूल में पानी भर चुका है और अब इस स्कूल की दीवार भी गिर गई है. आसपास के लोगों का कहना है कि यहां भी हर वर्ष बाढ़ से काफी परेशानी होती है. ग्रामीण बाढ़ के पानी से निकलने को मजबूर हैं. उधर रामगंगा का जलस्तर बढ़ने से अहलादपुर, भटौली व कोलासोता गांव में कटान तेज हो गया है.

बाढ़ से स्कूल की दीवार गिरी.

चेतावनी बिंदु से 30 सेंटीमीटर ऊपर गंगा का जलस्तर
गंगा का जलस्तर इस समय 136.90 मीटर पर पहुंच गया है. नरौरा बांध से गंगा में 73374 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 30 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है. वहीं रामगंगा का जलस्तर 15 सेंटीमीटर बढ़कर 136.05 मीटर पर पहुंच गया है. खोह, हरेली व रामनगर से रामगंगा में 16990 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.

etv bharat
ग्रामीणों ने की पानी रुकने के लिए प्रार्थना.

इसे भी पढ़ें- आगरा: घर में मिले तीन अधजले शव, हत्या की आशंका

फर्रुखाबाद: गंगा में आई भीषण बाढ़ से तीसराम की मड़ैया में प्राथमिक विद्यालय की दीवार धराशाई हो गई है. स्कूल में गंगा का पानी घुसा हुआ है. बाढ़ से प्रभावित गांव में कच्चे-पक्के मकानों के गिरने का सिलसिला भी जारी है. ग्रामीण प्रार्थना कर रहे हैं कि बाढ़ का पानी जल्द कम हो. जिले के अधिकारियों का दावा है कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. इसके बावजूद ग्रामीणों की जिंदगी मुश्किलों में डूबी पड़ी है.

गंगा के बढ़ते जलस्तर ने तटवर्ती इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है. बाढ़ का पानी गांव में घुसने से लोग दहशत में हैं. ग्रामीण प्रार्थना कर रहे हैं कि बाढ़ का पानी जल्दी कम हो. राजेपुर विधानसभा क्षेत्र के तीसराम की मड़ैया स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास से गंगा नदी गुजरती है. गंगा का जलस्तर बढ़ जाने से स्कूल में पानी भर चुका है और अब इस स्कूल की दीवार भी गिर गई है. आसपास के लोगों का कहना है कि यहां भी हर वर्ष बाढ़ से काफी परेशानी होती है. ग्रामीण बाढ़ के पानी से निकलने को मजबूर हैं. उधर रामगंगा का जलस्तर बढ़ने से अहलादपुर, भटौली व कोलासोता गांव में कटान तेज हो गया है.

बाढ़ से स्कूल की दीवार गिरी.

चेतावनी बिंदु से 30 सेंटीमीटर ऊपर गंगा का जलस्तर
गंगा का जलस्तर इस समय 136.90 मीटर पर पहुंच गया है. नरौरा बांध से गंगा में 73374 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 30 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है. वहीं रामगंगा का जलस्तर 15 सेंटीमीटर बढ़कर 136.05 मीटर पर पहुंच गया है. खोह, हरेली व रामनगर से रामगंगा में 16990 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.

etv bharat
ग्रामीणों ने की पानी रुकने के लिए प्रार्थना.

इसे भी पढ़ें- आगरा: घर में मिले तीन अधजले शव, हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.