फर्रुखाबाद: जिले में जैसे-जैसे पंचायत चुनाव नजदीक आता जा रहा है. वैसे ही लोगों की सक्रियता बढ़ती जा रही है. वहीं पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस चौकीदारों की सक्रियता बढ़ाई जा रही है. वह गांव में चुनाव के माहौल को लेकर अराजकतत्वों पर नजर रखेंगे और छोटी से छोटी घटना की सूचना संबंधित थाना पुलिस को देंगे. ताकि बड़ी घटना होने से बच सकें.
पुलिस अपने चौकीदारों को कर रही सक्रिय
पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. मंडल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अधिकारी भी इस संबंध में दिशा निर्देश दे रहे हैं. थाना व हल्का प्रभारियों ने भी अराजक तत्वों का लेखा-जोखा उठाना शुरू कर दिया है. ताकि चुनाव के दौरान अशांति न फैल सके. पुलिस के लिए मित्र माने जाने वाले चौकीदारों को भी सक्रिय किया जा रहा है. वहीं पुलिस गांव-गांव में बनाए गए मुखबिरों को भी सक्रिय कर रही है. क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर की निगरानी भी की जा रही है. वहीं निरोधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर अपराधियों पर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. इस हिस्ट्रीशीटर और जिला बदर पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. अगर जिला बदर गांव में पाया जाता है. उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. लाइसेंसी शस्त्र को जमा कराने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि गांव-गांव में पुलिस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की शिकायत सुन रही है. तत्काल शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं.