फर्रुखाबादः जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तमाम पुलिसकर्मी एक कार्यक्रम में डांस करते दिख रहे हैं. कमाल की बात जो पुलिस आम लोगों के मास्क नहीं पहनने पर चालान काट देती है, वह बिना मास्क लगाए डांस करने में मस्त है. बताया जा रहा है कि इनमें एसओ और चौकी इंचार्ज तक शामिल हैं.
ये हैं पुलिसकर्मी
वायरल वीडियो में नजर आ रहे पुलिसकर्मियों में एसओ नवाबगंज अंकुश राघव, चौकी इंचार्ज दीपक भाटी और कुआं खेड़ा चौकी पर तैनात दारोगा शामिल हैं. यह कार्यक्रम कायमगंज के एक गेस्ट हाउस का है. डांस के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग भी दिखाई नहीं दे रही.
इसे भी पढ़ेंः सीएम योगी का दावा, प्रदेश में घट रही कोविड मरीजों की संख्या
-
जनपद फतेहगढ़- कोतवाली कायमगंज क्षेत्रान्तर्गत हुए वायरल वीडियो के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी कायमगंज द्वारा दी गयी बाइट।@AwasthiAwanishK #UPPolice @Uppolice @dgpup @Ashokips68rr @CMOfficeUP @adgzonekanpur @igrangekanpur @policenewsup pic.twitter.com/7CMr0YyyK4
— fatehgarh police (@fatehgarhpolice) May 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जनपद फतेहगढ़- कोतवाली कायमगंज क्षेत्रान्तर्गत हुए वायरल वीडियो के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी कायमगंज द्वारा दी गयी बाइट।@AwasthiAwanishK #UPPolice @Uppolice @dgpup @Ashokips68rr @CMOfficeUP @adgzonekanpur @igrangekanpur @policenewsup pic.twitter.com/7CMr0YyyK4
— fatehgarh police (@fatehgarhpolice) May 16, 2021जनपद फतेहगढ़- कोतवाली कायमगंज क्षेत्रान्तर्गत हुए वायरल वीडियो के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी कायमगंज द्वारा दी गयी बाइट।@AwasthiAwanishK #UPPolice @Uppolice @dgpup @Ashokips68rr @CMOfficeUP @adgzonekanpur @igrangekanpur @policenewsup pic.twitter.com/7CMr0YyyK4
— fatehgarh police (@fatehgarhpolice) May 16, 2021
पुलिस ने वीडियो को पुराना बताया
सीओ कायमगंज राजवीर सिंह गौर ने बताया कि दीपक कुमार भाटी चौकी इंचार्ज कुआं खेड़ा का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसकी मेरे द्वारा जांच की गई. वह वीडियो 4 नवंबर 2020 का है. जितेंद्र कुमार गुप्ता पुत्र बांकेलाल गुप्ता की शादी की सालगिरह पर पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें दीपक भाटी गए हुए थे. पुराने वीडियो को बदनाम करने की नीयत से फोटो व वीडियो वायरल किया गया. जांच में कोई सत्यता नहीं पाई गई है.