फर्रुखाबाद: जिले में अभी तक अस्पतालों में ऑपरेशन और जांच के नाम पर वसूली की शिकायतें ही आती थीं, लेकिन अब शवों के पोस्टमार्टम तक के लिए खुलेआम वसूली शुरू हो गई है. बुधवार को एक दिव्यांग के शव के पोस्टमार्टम के लिए 800 रुपये की वसूली किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि वीडियो में प्राइवेट कर्मचारी वसूली की जानकारी सीएमओ कार्यालय को होने का दावा कर रहे हैं.
घटनाक्रम का पूरा वीडियो वायरल
शहर के मोहल्ला सातनपुर निवासी 40 वर्षीय दिव्यांग दुर्गेश यादव की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. बुधवार को पुलिस ने शव को शव विच्छेदन गृह भेजा. वहां पर दो युवकों ने दिव्यांग के स्वजन से पोस्टमार्टम कराने के लिए 800 रुपये मांगे. परिजनों ने बहस की तो युवकों ने जवाब दिया कि वह प्राइवेट कर्मचारी हैं. इसलिए रुपये लेते हैं. इसकी जानकारी सीएमओ कार्यालय को भी है. मजबूरन परिजनों ने रुपये तो दे दिए, लेकिन पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल होने के चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार सातनपुर निवासी दिव्यांग दुर्गेश यादव की मौत फांसी से हुई थी. फांसी के फंदे से खुदकुशी करने की आशंका जताई गई है.