ETV Bharat / state

बेसिक शिक्षा विभाग के दो BEO से छिनी गाड़ियां

यूपी के फर्रुखाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग में परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को वाहन दिए गए हैं. वाहनों का भुगतान न होने पर राजेपुर और शमशाबाद ब्लॉक के बीईओ की गाड़ियां छिन गई हैं.

राजेपुर और शमशाबाद ब्लॉक के बीईओ की गाड़ियां छिनीं.
राजेपुर और शमशाबाद ब्लॉक के बीईओ की गाड़ियां छिनीं.
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 3:04 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 3:18 PM IST

फर्रुखाबाद: वाहनों को भुगतान नहीं किए जाने पर दो ब्लॉक के बीईओ से गाड़ियां छीन ली गई हैं. बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को वाहन दिए हैं. इनमें से राजेपुर और शमशाबाद ब्लॉक के बीईओ ने वाहनों का भुगतान नहीं किया था. इससे इन दोनों की गाड़ियां छीन ली गई हैं.

राजेपुर और शमशाबाद ब्लॉक के बीईओ की गाड़ियां छिनीं.
राजेपुर और शमशाबाद ब्लॉक के बीईओ की गाड़ियां छिनीं.

बीईओ पहले दो पहिया वाहनों से करते थे निरीक्षण

कायमगंज ब्लॉक के वाहन मालिक ने भी भुगतान न होने पर गाड़ी खड़ी कराने की चेतावनी दी है. बीईओ का कहना है कि वाहन न होने से वह लोग स्कूलों का निरीक्षण कैसे करें. हालांकि, पूर्व में एबीएसए निजी दोपहिया वाहनों से ही निरीक्षण किया करते थे. फर्रुखाबाद जिले में सात ब्लॉकों में स्थिति परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण के लिए प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारी को एक-एक चार पहिया वाहन उपलब्ध कराया गया था. एक वाहन का किराया करीब 28 हजार रुपये निर्धारित है. इस किराए में बीईओ 1500 किलोमीटर तक वाहन चला सकता है. दो माह से किराया न मिलने के वाहन मालिकों ने अपने वाहन हटा लिए हैं.

राजेपुर और शमशाबाद ब्लॉक के बीईओ की गाड़ियां छिनीं
अब तक ब्लॉक राजेपुर, शमशाबाद, मोहम्मदाबाद के बीईओ के वाहन लिए जा चुके हैं. यदि किराया नहीं दिया गया तो अन्य ब्लाकों के बीईओ से भी वाहन छिन जाएंगे. बीईओ राजेपुर रमेश चंद्र ने बताया कि दो दिन पहले ही उनका वाहन हट गया है. बीईओ कायमगंज वेगिस गोयल ने बताया कि वाहन मालिक ने चेतावनी दी है कि यदि तीन-चार दिन में किराए का भुगतान नहीं किया गया तो वे गाड़ी हटा लेंगे. इस संबंध में बीएसए लालजी यादव ने इस मामले में जानकारी करने की बात कही है.

फर्रुखाबाद: वाहनों को भुगतान नहीं किए जाने पर दो ब्लॉक के बीईओ से गाड़ियां छीन ली गई हैं. बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को वाहन दिए हैं. इनमें से राजेपुर और शमशाबाद ब्लॉक के बीईओ ने वाहनों का भुगतान नहीं किया था. इससे इन दोनों की गाड़ियां छीन ली गई हैं.

राजेपुर और शमशाबाद ब्लॉक के बीईओ की गाड़ियां छिनीं.
राजेपुर और शमशाबाद ब्लॉक के बीईओ की गाड़ियां छिनीं.

बीईओ पहले दो पहिया वाहनों से करते थे निरीक्षण

कायमगंज ब्लॉक के वाहन मालिक ने भी भुगतान न होने पर गाड़ी खड़ी कराने की चेतावनी दी है. बीईओ का कहना है कि वाहन न होने से वह लोग स्कूलों का निरीक्षण कैसे करें. हालांकि, पूर्व में एबीएसए निजी दोपहिया वाहनों से ही निरीक्षण किया करते थे. फर्रुखाबाद जिले में सात ब्लॉकों में स्थिति परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण के लिए प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारी को एक-एक चार पहिया वाहन उपलब्ध कराया गया था. एक वाहन का किराया करीब 28 हजार रुपये निर्धारित है. इस किराए में बीईओ 1500 किलोमीटर तक वाहन चला सकता है. दो माह से किराया न मिलने के वाहन मालिकों ने अपने वाहन हटा लिए हैं.

राजेपुर और शमशाबाद ब्लॉक के बीईओ की गाड़ियां छिनीं
अब तक ब्लॉक राजेपुर, शमशाबाद, मोहम्मदाबाद के बीईओ के वाहन लिए जा चुके हैं. यदि किराया नहीं दिया गया तो अन्य ब्लाकों के बीईओ से भी वाहन छिन जाएंगे. बीईओ राजेपुर रमेश चंद्र ने बताया कि दो दिन पहले ही उनका वाहन हट गया है. बीईओ कायमगंज वेगिस गोयल ने बताया कि वाहन मालिक ने चेतावनी दी है कि यदि तीन-चार दिन में किराए का भुगतान नहीं किया गया तो वे गाड़ी हटा लेंगे. इस संबंध में बीएसए लालजी यादव ने इस मामले में जानकारी करने की बात कही है.

Last Updated : Feb 11, 2021, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.