फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में अब कुछ ही महीने शेष बचे हुए हैं. राजनीतिक दलों द्वारा एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला तेज हो गया है. सभी अपने विरोधी दलों पर आरोपों के तीर चला रहे हैं. वहीं, शहर के आवास विकास की स्थिति एक होटल में संगठन समीक्षा के बाद मीडिया से रूबरू हुए सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने भाजपा और अन्य विरोधी दलों पर तीखे तीर चलाए.
किरनमय नंदा जब मीडिया से रूबरू हुए तो उन्होंने साफ कहा कि आगामी चुनाव में उनका मुकाबला केवल बीजेपी से होगा, बसपा व कांग्रेस दौर से बाहर हैं. इसके साथ ही उन्होंने अभिनेत्री कंगना नरोट के आजादी वाले विवादित बयान पर तीखा के जवाब दिया. उन्होंने कहा- कौन है कंगना नरोट. यह सब बीजेपी की नौटंकीबाज लोग हैं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि जनता ने अखिलेश यादव को सूबे का सीएम बनाने का मन बना लिया है. जिले की चारों विधानसभा सपा ही जीतेगी. उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से सपा का माहौल प्रदेश में बन रहा है, उस तरह से तो 400 सीट सपा ही जीतेगी.
सपा सुप्रीमो के पूरे प्रदेश में चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि चाचा-भतीजा विवाद उनका निजी मामला है. लेकिन शिवपाल के सभी सीटों पर उन्होंने चुनाव लड़ने से सपा के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जिला जेल हिंसा पर उन्होंने कहा कि पूरे यूपी में ही जंगलराज व गुंडाराज चल रहा है. सपा नेता आजम खान को फर्जी मुकदमा लगाकर जेल में भेज दिया. बीजेपी लोगों को डराकर राज करना चाहती है. उनके पास कोई जनाधार नहीं है.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी बोले- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बनेंगे 8 बिजनेस कॉरिडोर, पीएम करेंगे शुभारंभ
अखिलेश यादव द्वारा जिन्ना की तुलना सरदार पटेल से किए जाने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी भी तो बीजेपी के नेता हैं. उन्होंने अपनी किताब में जिन्ना की तारीफ क्यों लिखी. उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने सलमान खुर्शीद द्वारा लिखी गयी पुस्तक के हिंदुत्व की आईएसआईएस और बोको हरम से तुलना करने वाली पुस्तक को नहीं पड़ा है. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में सपा की टक्कर केवल भाजपा से है. बसपा और कांग्रेस लड़ाई से बाहर हैं. सपा ने लोगों का विकास किया और भाजपा ने भरोसे को तोड़ दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप