फर्रुखाबाद: जिले में शुक्रवार की रात बाइक सवार मौसेरे भाइयों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को लोहिया अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें-शादी का कार्ड बांटने जा रहे एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
कोतवाली कायमगंज स्थित मई हादीदादपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार पाल की चचेरी बहन की 26 अप्रैल को बारात आनी थी. प्रदीप पाल शादी के कार्ड बांटने के वास्ते कोतवाली फतेहगढ़ के याकूतगंज गांव निवासी मौसी के घर गया था. वहां से लौटते वक्त उसका मौसेरा भाई सोनू कुमार भी उसके साथ आ रहा था. तभी थाना नवाबगंज के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी. कार की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सोनू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रदीप कुमार पाल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. कार सवार दो लोग मौके से भाग गए. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.