ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: जूस हीटर क्षतिग्रस्त होने से 2 मजदूर झुलसे - जूस हीटर क्षतिग्रस्त होने से 2 मजदूर झुलसे

यूपी के फर्रूखाबाद जिले में बनी सुगरमिल में जूस हीटर क्षतिग्रस्त होने से 2 मजदूर झुलस गए. गंभीर रूप से झुलसे दोनों मजदूरों को सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

जूस हीटर क्षतिग्रस्त होने से 2 मजदूर झुलसे
जूस हीटर क्षतिग्रस्त होने से 2 मजदूर झुलसे
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 11:47 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले की चीनी मिल में जूस हीटर की पैकिग फटने से दो कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए. दोनों कर्मचारी चीनी मिल में काम कर रहे थे. दोनों को गंभीर हालत में सीएचसी में कराया गया. जूस हीटर फटने से हजारों लीटर जूस की भी बर्बादी हुई है. कायमगंज के दि किसान सहकारी चीनी मिल का मामला है.

जानिए पूरा मामला

कायमगंज चीनी मिल में रविवार सुबह हादसा हो जाने के कारण उसमें काम कर रहे दो मजदूर मनोज कुमार यादव और दीपक पाल बुरी तरह झुलस गए. चीनी मिल के अकाउंटेंट मेवा लाल पासी ने दोनों को गम्भीर अवस्था में लेकर सीएससी कायमगंज पहुंचे, जिसके बाद डॉक्टर विपिन कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से झुलसे मजदूरों को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

मजदूर की हालत गंभीर

करीब 70% झुलस जाने के कारण मजदूरों की हालत गंभीर बनी है. अकाउंटेंट के साथ चीनी मिल के जीएम किशन लाल, केमिस्ट अमित कुशवाहा भी अस्पताल पहुंचे. बताया गया है कि चीनी मिल में पांच गन्ने के जूस हीटर लगे हैं. जूस का टेंपरेचर करीब 105 डिग्री तक पहुंच जाता है. इसी टेंपरेचर को नियंत्रित करने के लिए मजदूर हीटर का बोल्ट खोल रहे थे. बोल्ट टूट जाने से हीटर का हजारों लीटर गर्म जूस मजदूरों के शरीर पर गिरा. हादसा होते ही मिल कर्मचारियों में भगदड़ मच गई.

फर्रुखाबाद: जिले की चीनी मिल में जूस हीटर की पैकिग फटने से दो कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए. दोनों कर्मचारी चीनी मिल में काम कर रहे थे. दोनों को गंभीर हालत में सीएचसी में कराया गया. जूस हीटर फटने से हजारों लीटर जूस की भी बर्बादी हुई है. कायमगंज के दि किसान सहकारी चीनी मिल का मामला है.

जानिए पूरा मामला

कायमगंज चीनी मिल में रविवार सुबह हादसा हो जाने के कारण उसमें काम कर रहे दो मजदूर मनोज कुमार यादव और दीपक पाल बुरी तरह झुलस गए. चीनी मिल के अकाउंटेंट मेवा लाल पासी ने दोनों को गम्भीर अवस्था में लेकर सीएससी कायमगंज पहुंचे, जिसके बाद डॉक्टर विपिन कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से झुलसे मजदूरों को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

मजदूर की हालत गंभीर

करीब 70% झुलस जाने के कारण मजदूरों की हालत गंभीर बनी है. अकाउंटेंट के साथ चीनी मिल के जीएम किशन लाल, केमिस्ट अमित कुशवाहा भी अस्पताल पहुंचे. बताया गया है कि चीनी मिल में पांच गन्ने के जूस हीटर लगे हैं. जूस का टेंपरेचर करीब 105 डिग्री तक पहुंच जाता है. इसी टेंपरेचर को नियंत्रित करने के लिए मजदूर हीटर का बोल्ट खोल रहे थे. बोल्ट टूट जाने से हीटर का हजारों लीटर गर्म जूस मजदूरों के शरीर पर गिरा. हादसा होते ही मिल कर्मचारियों में भगदड़ मच गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.