ETV Bharat / state

850 लीटर स्प्रिट के साथ दो युवक गिरफ्तार - शराब बनाने के लिए स्पीड को पकड़ा

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान 850 लीटर स्प्रिट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया. वहीं दो अपराधी मौके से भागने में कामयाब रहे.

पुलिस और आबकारी टीम ने की छापेमारी 850 लीटर स्प्रिट बरामद
पुलिस और आबकारी टीम ने की छापेमारी 850 लीटर स्प्रिट बरामद
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 12:58 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले में एसओजी, थाना पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर एक युवक को 850 लीटर स्प्रिट समेत गिरफ्तार कर लिया. शराब बनाने के लिए स्प्रिट को ले जाया जा रहा था. वहीं मौके से दो युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.

एसओजी को मुखबिर से भारी मात्रा में स्प्रिट ले जाने की सूचना मिली. इस बारे में थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार रावत और आबकारी निरीक्षक शरद कुमार को अवगत कराया गया. टीम ने घेराबंदी कर खुड़नाखार स्थित आम के बाग से कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के पपड़ी मिलकिया निवासी कल्लू उर्फ जसवीर यादव को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बख्तेरापुर निवासी लल्लू उर्फ अभय गंगवार और जनपद एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र गलालपुर निवासी नन्हें यादव वहां से भागने में कामयाब रहे.

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस टीम ने जयवीर उर्फ कल्लू की निशानदेही पर 17 जरिकेन में भरी 850 लीटर स्प्रिट, 450 खाली पौवे, 400 ढक्कन, 1000 लेबल बंडल में 200 क्यूआर बरामद किए गए.

फर्रुखाबाद : जिले में एसओजी, थाना पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर एक युवक को 850 लीटर स्प्रिट समेत गिरफ्तार कर लिया. शराब बनाने के लिए स्प्रिट को ले जाया जा रहा था. वहीं मौके से दो युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.

एसओजी को मुखबिर से भारी मात्रा में स्प्रिट ले जाने की सूचना मिली. इस बारे में थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार रावत और आबकारी निरीक्षक शरद कुमार को अवगत कराया गया. टीम ने घेराबंदी कर खुड़नाखार स्थित आम के बाग से कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के पपड़ी मिलकिया निवासी कल्लू उर्फ जसवीर यादव को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बख्तेरापुर निवासी लल्लू उर्फ अभय गंगवार और जनपद एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र गलालपुर निवासी नन्हें यादव वहां से भागने में कामयाब रहे.

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस टीम ने जयवीर उर्फ कल्लू की निशानदेही पर 17 जरिकेन में भरी 850 लीटर स्प्रिट, 450 खाली पौवे, 400 ढक्कन, 1000 लेबल बंडल में 200 क्यूआर बरामद किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.