ETV Bharat / state

निजी 14 अस्पतालों में भर्ती हो सकेंगे दो सौ से अधिक कोरोना मरीज - फर्रुखाबाद खबर

यूपी के फर्रुखाबाद जिले कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते लोगों की मौत हो रही है. वहीं अब जिलाधिकारी ने नगर के प्रमुख 14 अस्पतालों में कोविड मरीजों का उपचार करने का आदेश जारी किया है.

निजी 14 अस्पतालों में भर्ती हो सकेंगे दो सौ से अधिक कोरोना मरीज
निजी 14 अस्पतालों में भर्ती हो सकेंगे दो सौ से अधिक कोरोना मरीज
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 7:44 PM IST

फर्रुखाबाद : जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने नगर के प्रमुख 14 अस्पतालों को कोविड मरीजों के इलाज के लिए आदेशित किया है. जिसके बाद अब इन 14 अस्पतालों में कुल 200 मरीज भर्ती हो सकेंगे. इनका निर्धारित शुल्क में ही उपचार किया जाएगा. डीएम मानवेंद्र सिंह की इस पहल से मरीजों को राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद: 24 घंटे में कोरोना के 137 नये मामले, 4 मरीजों की मौत

200 मरीज हो सकेंगे भर्ती

डीएम ने द केयर हाॅस्पिटल में 10, सिटी हाॅस्पिटल में 20, प्रयाग नारायण हाॅस्पिटल में 20, तिवारी नर्सिंग होम में 20, माया हाॅस्पिटल में 10, ग्लोबल हाॅस्पिटल में 10, आर के हाॅस्पिटल में 20, केपी सिंह हाॅस्पिटल में 10, बीएलएम हाॅस्पिटल में 10, डॉ. दास नर्सिंग होम में 10, गायत्री नर्सिंग होम में 10, ब्रह्मदत्त द्विवेदी हाॅस्पिटल में 10, माधव मेक्स हाॅस्पिटल में 20 और वेंदाता हाॅस्पिटल में 20 मरीजों के उपचार हेतु बेड़ों की व्यवस्था के आदेश दिये है. यहां कुल 200 कोविड मरीजों का उपचार हो सकेगा. डीएम ने सभी चयनित अस्पतालों को निर्धारित शुल्क में ही उपचार देने के भी आदेश दिये है.

फर्रुखाबाद : जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने नगर के प्रमुख 14 अस्पतालों को कोविड मरीजों के इलाज के लिए आदेशित किया है. जिसके बाद अब इन 14 अस्पतालों में कुल 200 मरीज भर्ती हो सकेंगे. इनका निर्धारित शुल्क में ही उपचार किया जाएगा. डीएम मानवेंद्र सिंह की इस पहल से मरीजों को राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद: 24 घंटे में कोरोना के 137 नये मामले, 4 मरीजों की मौत

200 मरीज हो सकेंगे भर्ती

डीएम ने द केयर हाॅस्पिटल में 10, सिटी हाॅस्पिटल में 20, प्रयाग नारायण हाॅस्पिटल में 20, तिवारी नर्सिंग होम में 20, माया हाॅस्पिटल में 10, ग्लोबल हाॅस्पिटल में 10, आर के हाॅस्पिटल में 20, केपी सिंह हाॅस्पिटल में 10, बीएलएम हाॅस्पिटल में 10, डॉ. दास नर्सिंग होम में 10, गायत्री नर्सिंग होम में 10, ब्रह्मदत्त द्विवेदी हाॅस्पिटल में 10, माधव मेक्स हाॅस्पिटल में 20 और वेंदाता हाॅस्पिटल में 20 मरीजों के उपचार हेतु बेड़ों की व्यवस्था के आदेश दिये है. यहां कुल 200 कोविड मरीजों का उपचार हो सकेगा. डीएम ने सभी चयनित अस्पतालों को निर्धारित शुल्क में ही उपचार देने के भी आदेश दिये है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.