फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में बीते दिनों आईपीएल के सट्टे के चलते पुलिस ने दो झोला नकदी बरामद की थी. शुक्रवार को पुलिस ने एक बार फिर हाईवे से बिना नम्बर की कार से भारी मात्रा में नकदी के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस आरोपियों के साथ पूछताछ कर रही है.
दरअसल शहर कोतवाली पुलिस ने एआरटीओ कार्यालय बेबर रोड नेकपुर कला के सामने से बिना नम्बर की नई कार पकड़ी. पुलिस को उसमें कायमगंज निवासी और रेलवे रोड निवासी सट्टा माफिया का पुत्र मिला, जिसे हिरासत में लिया गया. साथ ही कार से पुलिस ने नकदी भी बरामद की. पुलिस कार समेत आरोपियों को कोतवाली ले आयी. जिसके बाद उन्हें घुमना चौकी के कमरे में बिठाकर उनसे पड़ताल की गयी. हालांकि पुलिस ने इस मामले में मीडिया से दूरी बना ली. चर्चा का बाजार गर्म रहा कि एक बोरा नोट पुलिस को बरामद हुआ है.
सूत्रों की मानें तो आरोपियों की सिफारिश में पुलिस के एक बड़े अधिकारी का फोन भी आया था. जिस समय पुलिस पकड़े गये लोगों से पूछताछ कर रही थी, उसी समय एक आरोपी के पिता ने जिले के बाहर के एक बड़े पुलिस अधिकारी से फोन पर पुलिस की बात भी करायी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के पिता को भी बैठा लिया. इस बाबत सीओ मन्नी लाल गौड़ ने बताया कि गाड़ी से केवल 5 लाख रुपये ही बरामद हुए हैं. रुपया किसका है, किसलिए जा रहा था, इसका पता लगाया जा रहा है. सीओ ने कहा कि बोरे में नोट होने की बात गलत है.