ETV Bharat / state

Road Accident In Farrukhabad: खाई में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, 2 की मौत, 25 घायल - फर्रुखाबाद में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली

फर्रुखाबाद में अन्नप्राशन के जा रहे ग्रामीणों से भीर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हुए है. घायलों का इलाज किया जा रहा है. पुलिस मामले में वैधानिक की कार्रवाई कर रही है.

खाई में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली
खाई में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 10:33 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में रविवार को थाना अमृतपुर के ग्राम खुशहाली नगला के ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. जिसमें दो की मौत हो गई और 25 घायल हो गए. जिनमें 8 की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएससी में भर्ती कराया है. जहां से घायलों को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, एक घायल को सैफई रेफर किया है.

खाई में पलटी ट्रैक्टर ट्राली से घायल लोग
खाई में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली से घायल लोग

यह हादसा थाना अमृतपुर के ग्राम खुशहाली नगला का है. वहीं, ट्रैक्टर सवार घायल के परिजन भीमसेन ने बताया कि गांव के सदाराम के बेटे के अन्नप्राशन कार्यक्रम के लिए गांव की महिलाएं बच्चों के साथ करीब एक किलोमीटर दूर ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर जा रहे थे. बताया जाता है कि ड्राइवर ने काफी तेजी से ट्रैक्टर भगाया, जिससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में पलट गई. हादसा होते ही चालक मौके से भाग गया. इस हादसे में ट्रॉली से दबकर सदाराम की 9 साल की बेटी सौम्या की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम पदम सिंह अमृतपुर राजेपुर थाना पुलिस के अलावा राजस्व विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे.

खाई में पलटी ट्रैक्टर ट्राली
खाई में पलटी ट्रैक्टर ट्राली
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि अमृतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाम करीब 4:00 बजे एक ट्रैक्टर और ट्रॉली पलट गया. तुरंत पुलिस प्रशासन सभी घायलों को वहां से निकालकर निकटतम सीएससी राजेपुर ले जाया गया. वहां से रेफर किए गए घायलों को लोहिया अस्पताल लाया गया है. 13 लोगों के जिनके मामूली चोटें थी उनका इलाज सीएससी राजापुर में चल रहा है. बाकी उनमें से 12 लोगों को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया था. जिसमें 2 की मौत हो गई है. एक को सैफाई रेफर किया गया है.

बाकी अन्य जो 8 लोग हैं, उनका इलाज चल रहा है. सभी खतरे से बाहर हैं. प्रशासन के लोग एडीएम अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं. सभी घायलों के घरवालों से बातचीत कर ली गई है. मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, ब्रेक नहीं लगने के कारण ट्रैक्टर टॉली पलटी थी.

यह भी पढ़ें:Accident in Unnao : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराई बाइक, एक की मौत

फर्रुखाबाद: जिले में रविवार को थाना अमृतपुर के ग्राम खुशहाली नगला के ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. जिसमें दो की मौत हो गई और 25 घायल हो गए. जिनमें 8 की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएससी में भर्ती कराया है. जहां से घायलों को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, एक घायल को सैफई रेफर किया है.

खाई में पलटी ट्रैक्टर ट्राली से घायल लोग
खाई में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली से घायल लोग

यह हादसा थाना अमृतपुर के ग्राम खुशहाली नगला का है. वहीं, ट्रैक्टर सवार घायल के परिजन भीमसेन ने बताया कि गांव के सदाराम के बेटे के अन्नप्राशन कार्यक्रम के लिए गांव की महिलाएं बच्चों के साथ करीब एक किलोमीटर दूर ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर जा रहे थे. बताया जाता है कि ड्राइवर ने काफी तेजी से ट्रैक्टर भगाया, जिससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में पलट गई. हादसा होते ही चालक मौके से भाग गया. इस हादसे में ट्रॉली से दबकर सदाराम की 9 साल की बेटी सौम्या की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम पदम सिंह अमृतपुर राजेपुर थाना पुलिस के अलावा राजस्व विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे.

खाई में पलटी ट्रैक्टर ट्राली
खाई में पलटी ट्रैक्टर ट्राली
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि अमृतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाम करीब 4:00 बजे एक ट्रैक्टर और ट्रॉली पलट गया. तुरंत पुलिस प्रशासन सभी घायलों को वहां से निकालकर निकटतम सीएससी राजेपुर ले जाया गया. वहां से रेफर किए गए घायलों को लोहिया अस्पताल लाया गया है. 13 लोगों के जिनके मामूली चोटें थी उनका इलाज सीएससी राजापुर में चल रहा है. बाकी उनमें से 12 लोगों को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया था. जिसमें 2 की मौत हो गई है. एक को सैफाई रेफर किया गया है.

बाकी अन्य जो 8 लोग हैं, उनका इलाज चल रहा है. सभी खतरे से बाहर हैं. प्रशासन के लोग एडीएम अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं. सभी घायलों के घरवालों से बातचीत कर ली गई है. मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, ब्रेक नहीं लगने के कारण ट्रैक्टर टॉली पलटी थी.

यह भी पढ़ें:Accident in Unnao : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराई बाइक, एक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.